10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहेश्वर मंदिर में भागवत कथा का आयोजन

फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – – विंदावन की बाल मंडली के द्वारा भागवत कथा का होगा वाचन- पहली बार सिंहेश्वर मंदिर में सार्वजनिक रूप से हो रहा आयोजन-भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ सात दिवसीय आयोजनप्रतिनिधि, सिंहेश्वर (मधेपुरा) ऐतिहासिक बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर परिसर में शनिवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के अमृत […]

फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – – विंदावन की बाल मंडली के द्वारा भागवत कथा का होगा वाचन- पहली बार सिंहेश्वर मंदिर में सार्वजनिक रूप से हो रहा आयोजन-भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ सात दिवसीय आयोजनप्रतिनिधि, सिंहेश्वर (मधेपुरा) ऐतिहासिक बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर परिसर में शनिवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के अमृत वर्षा की शुरुआत हो गयी है. विधि विधान के साथ भागवत कथा प्रारंभ होने के अवसर पर शनिवार को गाजे बाजे के साथ 151 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण किया गया. इस दौरान कलश यात्रा पूरे नगर का भ्रमण कर पुन: मंदिर परिसर पहुंची. आयोजन समिति के सदस्य उप प्रमुख राजेश कुमार झा ने बताया कि 21 मार्च से 28 मार्च तक प्रतिदिन संध्या पांच बजे से नौ बजे रात तक होने वाले भागवत कथा में ठाकुर नित्यम किशोरी जी महाराज के द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जायेगा. विंदावन की यह अनोखी टोली बाल मंडली के रूप में विख्यात है. व्यास पीठ पर नौ वर्षीय विदुशी के मुख से भागवत कथा का पाठ श्रद्धालुओं में उत्साह पैदा कर रहा है. ज्ञात हो कि ऐतिहासिक सिंहेश्वर मंदिर में पहली बार भागवत कथा का आयोजन नगर वासियों के द्वारा किया गया है. इस आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शनिवार को कलश यात्रा भ्रमण के दौरान पूर्व प्रमुख उपेंद्र नारायण यादव, हरि टेकरीवाल, बच्चा झा, राजद नेता दिनेश यादव, मणिकांत ठाकुर, व्यापार संघ के महा सचिव अशोक भगत, अशोक साह, उप प्रमुख राजेश कुमार झा, जगन्नाथ साह, कार्तिक भगत, गोविंद कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें