Advertisement
रून्नीसैदपुर में सड़क दुर्घटना, आठ जख्मी
रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर थाना क्षेत्र के मोरसंड 23 माइल के समीप टेंपो की ठोकर से एक बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये. वहीं, बाइक को बचाने के चक्कर में पीछे से आ रही एक टेंपो सड़क से करीब 20 फुट नीचे खेत में लुढ़क गयी, जिससे टेंपो पर सवार पांच लोग […]
रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर थाना क्षेत्र के मोरसंड 23 माइल के समीप टेंपो की ठोकर से एक बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये. वहीं, बाइक को बचाने के चक्कर में पीछे से आ रही एक टेंपो सड़क से करीब 20 फुट नीचे खेत में लुढ़क गयी, जिससे टेंपो पर सवार पांच लोग जख्मी हो गये.
एएसपी ने भरती कराया
दुर्घटना के तुरंत बाद सीतामढ़ी से रून्नीसैदपुर की ओर आ रहे एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मी को पीएचसी में भरती कराया, जहां से आठ को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.
कैसे हुई दुर्घटना
बताया गया है कि एक बाइक से बेलसंड प्रखंड के भंडारी गांव के श्याम कुमार, कृष्णा देवी व धर्मपुर के रमण कुमार सीतामढ़ी की ओर जा रहे थे. पीछे से एक टेंपो नंबर-बीआर30पी/0834 सीतामढ़ी की ओर जा रही थी, जिस पर चालक समेत छह लोग सवार थे. मोरसंड 23 माइल से कुछ ही आगे बढ़ने पर विपरीत दिशा से आ रही एक टेंपो ने बाइक में धक्का मार दिया. ठोकर लगते ही बाइक सवार तीनों गिर पड़े, जबकि ठोकर मारने के बाद चालक टेंपो समेत फरार हो गया. इसी बीच पीछे से आ रही एक दूसरी टेंपो के चालक ने बाइक को बचाने के प्रयास में अपना संतुलन खो बैठा और टेंपो सड़क से 20 फुट नीचे खेत में लुढ़क गयी. इस टेंपो पर सवार रून्नीसैदपुर के ब्रजेंद्र कुमार, रूपम कुमारी, निशा कुमारी, डुमरा थाना क्षेत्र के सुभई के मो अमीर व अजमती खातून जख्मी हो गयी. समाचार लिखे जाने तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement