Advertisement
होली के दिन मारपीट की घटनाओं में 40 से अधिक घायल
हाजीपुर : होली के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में लगभग 40 लोग घायल हो गये. सराय थाने के शीतल भकुरहर गांव में 70 वर्षीय रामजीनिस राय एवं उनकी पत्नी 65 वर्षीया शांति देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. महनार थाने के चकमगोल आजमपुर में दो पक्षों के बीच हुई […]
हाजीपुर : होली के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में लगभग 40 लोग घायल हो गये. सराय थाने के शीतल भकुरहर गांव में 70 वर्षीय रामजीनिस राय एवं उनकी पत्नी 65 वर्षीया शांति देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. महनार थाने के चकमगोल आजमपुर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 75 वर्षीय शिवजी सिंह, उनके दो पुत्र 30 वर्षीय रंधीर सिंह एवं 27 वर्षीय मुकेश सिंह के अलावा कामेश्वर सिंह के पुत्र 28 वर्षीय चंदन कुमार सिंह घायल हो गये.
गोरौल थाने के लोदीपुर गांव में अरुण राय की पत्नी 65 वर्षीया सुनीता देवी एवं उनके दो पुत्र 35 वर्षीय अनिमेष कुमार व 32 वर्षीय चंद्रकेत कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया गया. भगवानपुर थाने के बिहारी गढ़ में आपसी विवाद में हुई मारपीट में 65 वर्षीय शिवजी पासवान, उनकी पत्नी संझरिया देवी एवं पुत्र 36 वर्षीय अखिलेश पासवान घायल हो गये.
इसी थाना क्षेत्र के बिठौली गांव में मामूली विवाद को लेकर जम कर मारपीट हुई, जिसमें तीन महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में नथुनी सहनी की पत्नी 60 वर्षीया रजिया देवी, गणोश सहनी की पत्नी 22 वर्षीया अनिता देवी, रघुनी सहनी की पत्नी 35 वर्षीया गिरजा देवी के अलावा 50 वर्षीया रामजीत सहनी एवं उनका 17 वर्षीय पुत्र राजन कुमार शामिल हैं. नगर थाने के अंदरकिला में हुई मारपीट में शिवनाथ सिंह, विनोद कुमार सिंह एवं भगवान सिंह जख्मी हो गये. सदर थाने के शेखोपुर कुतुबपुर गांव में शिवनंदन चौधरी के पुत्र शिवनाथ चौधरी, रामनाथ चौधरी एवं पुत्र 14 वर्षीया मनीषा कुमारी को पड़ोसियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.
नगर थाने के रामभद्र निवासी 60 वर्षीय रामानंद पंडित एवं उनके पुत्र 40 वर्षीय राजा कुमार, कटरा मोहल्ले के विश्वनाथ राम का पुत्र 20 वर्षीय मनोज कुमार, बिदुपुर थाने के कल्याणपुर निवासी 40 वर्षीय संजय कुमार, करताहां थाने के ठेगाडीह गांव के नीरज सिंह की पत्नी 35 वर्षीया गुंजन कुमारी एवं सूर्यकांत सिंह का पुत्र 17 वर्षीय बिट्टू कुमार, जंदाहा थाने के शेरपुर गांव निवासी बंगाली राय, सोनपुर थाने के पहलेजा घाट निवासी सरीखन ठाकुर की पत्नी 70 वर्षीया सुशीला देवी, दो पुत्र 50 वर्षीय कपिल ठाकुर एवं 45 वर्षीय तारकेश्वर ठाकुर तथा सिमरा गांव के 35 वर्षीय शंभु मिश्र शामिल हैं. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें कई को पीएमसीएच भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement