13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट की घटनाओं में एक दर्जन से अधिक घायल

महनार : थाना क्षेत्र में होली के दौरान हुईं मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. हसनपुर दक्षिणी पंचायत में मारपीट, गाली-गलौज तथा लूट का आरोप लगाते हुए दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसमें सुजीत कुमार ने सुशील कुमार सिंह, सुमित, रमा शंकर, अभिमन्यु, प्रमोद […]

महनार : थाना क्षेत्र में होली के दौरान हुईं मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. हसनपुर दक्षिणी पंचायत में मारपीट, गाली-गलौज तथा लूट का आरोप लगाते हुए दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसमें सुजीत कुमार ने सुशील कुमार सिंह, सुमित, रमा शंकर, अभिमन्यु, प्रमोद आदि पर मामला दर्ज किया है.
वहीं दूसरी तरफ चंदेश्वर सिंह ने त्रिभुवन सिंह, संजीत कुमार, अनुज कुमार, कार्तिक, चंदन रोहित आदि पर मारपीट कर तिलक के लिए घर में रखा सामान लूट लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मजलिसपुर गांव में रामपरी देवी ने टीकन पासवान के पुत्र पर ईल गाना बजाने पर मना किये जाने के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वासुदेवपुर चंदेल निवासी बाल देव सहनी ने थाने में जयराम सिंह, भोला सिंह, वीरी सिंह एवं चंदेश्वर सिंह व सभी के पुत्रों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है कि होली के दौरान उनके दरवाजा पर ईल गाना गा रहे थे. मना करने पर मारपीट और गाली-गलौज की. मजलिसपुर निवासी परपनिया देवी ने भी ईल गाना गाने से मना करने के दौरान उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए धनेश्वर पासवान पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं तीन माह पूर्व चोरी की घटना के आरोपित लावापुर हसनपुर निवासी दीना कुमार पिता कुलदीप राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें