हावड़ा : सलकिया स्थित चर्चित अरूप भंडारी हत्याकांड में सीआइडी ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में छठे आरोपी लाल बहादुर राय को सीआइडी ने गत रविवार की रात को दक्षिणेश्वर इलाके से गिरफ्तार किया. सोमवार को उसे हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे जेल हिरासत में भेज दिया है. सीआइडी का कहना है कि आरोपी विगत पड़ोस के राज्यों में छिपा हुआ था. उस पर निगरानी रखी रही टीम को उसके यहां छिपे रहने के बारे में जानकारी हाथ लगने पर उसे गिरफ्तार किया गया. इस मामले में पांच आरोपी पहले ही सीआइडी के कब्जे में हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. उधर सूत्रों की माने तो लाल बहादुर की गिरफ्तारी के बाद मृतक अरूप के छोटे भाई,अमर भंडारी ने यह कह कर सभी को चकित कर दिया है कि लाल बहादुर ने घायल भाई की अस्पताल में इलाज के दौरान परिवार की काफी मदद की थी. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. कब, कहां से हुई गिरफ्तारी पुलिस ने सबसे पहले बनारस से राजू तिवारी को गिरफ्तार किया. इसके बाद मामले को साआइडी को सौंप दिया गया. 11 फरवरी को शुभम दुबे ने हावड़ा कोर्ट में सरेंडर किया. फिर 17 फरवरी को संदीप तिवारी ने कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया. इसके अगले ही दिन 18 फरवरी को वरुण शर्मा ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. इसके बाद सीआइडी ने 23 फरवरी को आनंद प्रसाद को हावड़ा-दीघा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया.
Advertisement
अरूप हत्याकांड मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार (फो पेज चार)
हावड़ा : सलकिया स्थित चर्चित अरूप भंडारी हत्याकांड में सीआइडी ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में छठे आरोपी लाल बहादुर राय को सीआइडी ने गत रविवार की रात को दक्षिणेश्वर इलाके से गिरफ्तार किया. सोमवार को उसे हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे जेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement