11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुमेंद्र को मिला एक लाख रुपये का चेक

फोटो-बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना-2011 के तहत दिये गये रुपयेमुख्य संवाददाता, गयासमाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना-2011 के तहत डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने स्वर्गीय राजेश मांझी के आश्रित सुमेंद्र मांझी को एक लाख रुपये का चेक दिया दिया. राजेश मांझी […]

फोटो-बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना-2011 के तहत दिये गये रुपयेमुख्य संवाददाता, गयासमाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना-2011 के तहत डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने स्वर्गीय राजेश मांझी के आश्रित सुमेंद्र मांझी को एक लाख रुपये का चेक दिया दिया. राजेश मांझी मानपुर प्रखंड के कइया गांव के टोला सीमानगर का रहनेवाला था. उसकी मृत्यु एक वर्ष पहले जल जाने से हो गयी थी. डीएम ने बताया कि कामगारों को उनकी सामान्य मृत्यु, दुर्घटना में मृत्यु, पूर्ण व आंशिक विकलांगता, दुर्घटना में चोट लगने के कारण अस्पताल में भरती होने व कतिपय असहाय रोगों की दशा में सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना के तहत पैसे दिये जाते हैं. यह पैसे 18 से 65 वर्ष के कामगारों को दिये जाते हैं. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मृत्यु पर एक लाख रुपये, स्वाभाविक मौत पर 30 हजार रुपये, पूर्ण विकलांगता पर 75 हजार रुपये व आंशिक विकलांगता पर 37,500 रुपये दिये जाते हैं. डीएम ने कहा कि मृतक के आश्रित इन पैसों का सदुपयोग करें और जरूरत पड़ने पर ही बैंक से पैसे निकालें. किसी बिचौलिये को रुपये नहीं दें. परिवार के विकास पर पैसे खर्च करें. सुमेंद्र ने डीएम को धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें