17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑपरेटिव के प्राचार्य डॉ दास सस्पेंड

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आरके दास को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही उन्हें कॉलेज के प्रिंसिपल पद से भी हटा दिया गया है. उनके स्थान पर डॉ एसएस रजी को कॉलेज के प्रिंसिपल का प्रभार दिया गया है. कोल्हान विवि के […]

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आरके दास को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही उन्हें कॉलेज के प्रिंसिपल पद से भी हटा दिया गया है. उनके स्थान पर डॉ एसएस रजी को कॉलेज के प्रिंसिपल का प्रभार दिया गया है.
कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. डॉ दास पर बीएड में 31 सीटों पर गलत तरीके से एडमिशन लेने का आरोप है. इसके अलावा कॉलेज में हुई पुस्तकों की खरीदारी में भी वित्तीय अनियमितता का आरोप है.
निलंबन आदेश में डॉ दास को विश्वविद्यालय में योगदान करने का कहा गया है. निलंबन के दौरान डॉ दास को जीवन यापन भत्ता दिया जायेगा. डॉ रजी शनिवार को सुबह प्रिंसिपल का प्रभार तबीयत बिगड़ गयी है. उन्हें पूर्व से ही ब्लड प्रेशर की शिकायत थी, देर शाम उनकी तबीयत काफी बिगड़ गयी. उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि परिवार के लोग साथ हैं. लेकिन तबीयत लगातार बिगड़ रही है.
पैरवी नहीं है, इसलिए कार्रवाई हुई : डॉ आरकेदास
डॉ आरके दास ने कहा कि बीएड मेघा घोटाले में टाटा कॉलेज, चाईबासा के प्रिंसिपल पर भी आरोप है. दोनों का केस एक जैसा है, लेकिन उनपर कार्रवाई नहीं की गयी. उन्हें माफ कर दिया गया. मेरे पास पैरवी नहीं है, इसलिए कार्रवाई हुई. उन्होंने वीसी से फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है.
वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुमिता भी हटायी गयीं
जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुमिता मुखर्जी को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर कॉलेज की बांग्ला की पीजी हेड डॉ सुजाता सिन्हा को प्रभारी प्रिंसिपल बनाया गया है. डॉ मुखर्जी को फिर से केमेस्ट्री में हेड के पद पर भेज दिया गया है. डॉ मुखर्जी पर भी वित्तीय अनियमितता का आरोप है. जांच के बाद विवि ने यह कार्रवाई की है. डॉ सिन्हा शनिवार को प्रभार लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें