10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी के आरोप में दस पर प्राथमिकी

कटोरिया. सुईया बाजार में बिजली विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर अवैध ढंग से बिजली जलाने के आरोप में दस व्यवसायियों को पकड़ा गया. इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता ऋषिकेश गुप्ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनमें सुईया बाजार के सदानंद दास पिता अयोध्या दास पर बकाया एवं जुर्माने को मिलाकर […]

कटोरिया. सुईया बाजार में बिजली विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर अवैध ढंग से बिजली जलाने के आरोप में दस व्यवसायियों को पकड़ा गया. इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता ऋषिकेश गुप्ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनमें सुईया बाजार के सदानंद दास पिता अयोध्या दास पर बकाया एवं जुर्माने को मिलाकर 50114 , विष्णु चौधरी पिता चतर्गुन चौधरी पर 43615, बालमुकुंद दास पिता तिलकधारी दास पर 32518, अरविंद यादव पिता नुनेश्वर यादव पर 11740, हारो यादव पिता श्याम यादव पर 14329, दानी दास पिता कल्लर दास पर 15568, मनोज चौधरी पिता सत्य नारायण चौधरी पर 20776, रंजीत भगत पिता सीताराम भगत पर 11740, शंकर चौधरी पिता लक्ष्मण चौधरी पर 17525 एवं खलील मिया पिता एतवारी मिया पर 14756 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कनीय अभियंता ने बताया कि ये लोग बिजली पोल में टोका लगाकर चोरी से बिजली जला रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें