Advertisement
महादलितों को अधिकारों के प्रति किया जागरूक
महादलित अधिकार यात्रा के दौरान की गयीं नुक्कड़ सभाएं सासाराम (ग्रामीण) : कैरीटास इंडिया के सौजन्य से पटना से महादलित यात्रा सासाराम पहुंची. इस यात्रा के दौरान नवजीवन विकास केंद्र के सहयोग से नोखा प्रखंड के घोसिया सीसीरीत, नोनसारी व रोपहथा व ‘रीप’ संस्था के सहयोग से सासाराम प्रखंड के दवनपुर, बांसा, लेरूआ व मेदनीपुर, […]
महादलित अधिकार यात्रा के दौरान की गयीं नुक्कड़ सभाएं
सासाराम (ग्रामीण) : कैरीटास इंडिया के सौजन्य से पटना से महादलित यात्रा सासाराम पहुंची. इस यात्रा के दौरान नवजीवन विकास केंद्र के सहयोग से नोखा प्रखंड के घोसिया सीसीरीत, नोनसारी व रोपहथा व ‘रीप’ संस्था के सहयोग से सासाराम प्रखंड के दवनपुर, बांसा, लेरूआ व मेदनीपुर, डेहरी प्रखंड के पहलेजा व भुइंया टोला पर नुक्कड़ सभाएं की गयीं.
महादलित अधिकार यात्रा के दौरान टीम ने शिकायतों का भी संग्रह किया. यात्रा का उद्देश्य महादलित वर्ग को सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र में समाज की मुख्य धारा में लाना, इस वर्ग के बीच सरकारी कार्यक्रमों, स्कीमों व अधिकारों की जानकारी देना, महादलितों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता व सामाजिक कुरीतियों के संबंध में जागरूकता पैदा करना है.
महादलित अधिकार यात्रा के दौरान 20 हजार परिवारों का अधिकार प्रपत्र तैयार किया गया. सरकार के संचालित योजनाओं पर कार्ड भी तैयार किया जायेगा, जो 21 फरवरी 2015 को राज्य व केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.
नुक्कड़ सभाओं में कैरीटास इंडिया के अध्यक्ष अशोक सिन्हा, परचम कला केंद्र पटना के नुक्कड़ टीम, रीप संस्था के सह निदेशक फादर वीरेंद्र, राजेंद्र सिंह, अनीता खलखो, चंदेश्वर भारती व महावीर कुमार गौड़ आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement