टंडवा : टंडवा में हाथियों का उत्पात जारी है. रविवार की रात उरदा गांव में हाथियों ने खूब उत्पात मचाया़ हाथियों ने कृष्णा महतो, भोला महतो, रघुनाथ महतो, जगदेव महतो व परमेश्वर महतो का घर क्षतिग्रस्त कर दिया़.
फसलों को भी रौंद डाला़ इससे लाखों का नुकसान हुआ. ज्ञात हो कि 19 हाथियों का झुंड पिछले चार दिन से टंडवा क्षेत्र में जमा हुआ है. कबरा मुखिया खेमन राम ने वन विभाग से समुचित मुआवजा देने की मांग की है़