12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्निंग ट्रेन बनने से बची आम्रपाली एक्सप्रेस

खराब इंजन से उठते धुंए को देख यात्रियों में मची अफरातफरीट्रेन में जुड़े दूसरे इंजन में लगी आग उजियारपुर/दलसिंहसराय. कटिहार से अमृतसर तक जानेवाली आम्रपाली एक्सप्रेस (5707) गुरुवार को बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी. दरअसल, ट्रेन में दो इंजन लगे थे. इसमें एक खराब था. आग खराब इंजन में लगी थी, जिसे उजियारपुर में […]

खराब इंजन से उठते धुंए को देख यात्रियों में मची अफरातफरीट्रेन में जुड़े दूसरे इंजन में लगी आग उजियारपुर/दलसिंहसराय. कटिहार से अमृतसर तक जानेवाली आम्रपाली एक्सप्रेस (5707) गुरुवार को बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी. दरअसल, ट्रेन में दो इंजन लगे थे. इसमें एक खराब था. आग खराब इंजन में लगी थी, जिसे उजियारपुर में ट्रेन से काट कर अलग किया गया, तब ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. घटना में किसी यात्री को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. आग की वजह से उठे धुएं से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल भले बन गया था.इंजन से निकलता धुंआ दलसिंहसराय-समस्तीपुर रेलखंड के नाजिरगंज स्टेशन के पास देखा गया. घबराये यात्री चलती ट्रेन से नीचे कूदने की कोशिश करने लगे. इसी बीच चालक ने ट्रेन को रोक दिया. यात्रियों को समझा-बुझा कर धीरे धीरे ट्रेन आगे बढ़ाया, लेकिन 44 नंबर गुमटी के पास फिर धुआं तेजी से निकलने लगा, तो चालक को फिर ट्रेन रोकनी पड़ी. तब तक यात्रियों की व्याकुलता बढ़ चुकी थी. वहीं, कई यात्रियों ने डर से अपने सामान व बच्चों, महिलाएं को उतारना शुरू कर दिया. लेकिन, चालक ने किसी तरह ट्रेन को उजियारपुर स्टेशन पहुंचाया. स्थानीय स्टेशन कर्मियों की सूचना पर दलसिंहसराय व उजियारपुर से पहुंची तीन फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने ट्रेन से जुड़े दूसरे इंजन उठते धुएं पर काबू पाया, आग ट्रेन के इंजन तक पहुंच चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर इसे नियंत्रित नहीं किया जाता, तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें