9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला फुटबॉल में बिहार ने यूपी को 5-0 से हराया

भभुआ (सदर). 37वीं राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में सोमवार को फुटबॉल मैच में बिहार ने उत्तर प्रदेश को एकतरफा हुए मुकाबले में 5-0 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. वहीं दूसरे मैच में उत्तराखंड और मध्य प्रदेश का मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा. बिहार पूरे समय तक मैच पर अपना दबदबा बनाये रखा. […]

भभुआ (सदर). 37वीं राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में सोमवार को फुटबॉल मैच में बिहार ने उत्तर प्रदेश को एकतरफा हुए मुकाबले में 5-0 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. वहीं दूसरे मैच में उत्तराखंड और मध्य प्रदेश का मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा. बिहार पूरे समय तक मैच पर अपना दबदबा बनाये रखा. बिहार व यूपी मैच के निर्णायक मुख्य रोशन अली, मैदानी निर्णायक के रूप में मो कबीर अली और अब्दुल अयूब रहे. उत्तराखंड व एमपी के मैच में मुख्य निर्णायक राम प्रसाद सिंह, मैदानी निर्णायक के रूप में केराव व अब्दुल अयूब रहे. मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कैमूर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष रामयश कुशवाहा व मुखिया संघ के उपाध्यक्ष अशोक यादव द्वारा प्रदान किया गया. मैच के दौरान मुख्य रूप से आयोजन सचिव निर्मल सिंह यादव, एएसपी अभियान मनोज कुमार यादव, अरबिंद चौबे, बिरजू सिंह पटेल व दिव्यांशु कुमार आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें