17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर सुस्त, गांवों में दिखा उत्साह

2014 में प्रतिशत: 68.00 प्रतिशत 2009 में प्रतिशत: 58.11 प्रतिशत सारठ में सर्वाधिक 75.47 प्रतिशत, जबकि दुमका में 63 प्रतिशत मतदान दुमका : विधान सभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान को लेकर उपराजधानी दुमका शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में जहां सुस्ती दिखी, वहीं ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं में काफी उत्साह था.शहर की बात करें […]

2014 में प्रतिशत: 68.00 प्रतिशत
2009 में प्रतिशत: 58.11 प्रतिशत
सारठ में सर्वाधिक 75.47 प्रतिशत, जबकि दुमका में 63 प्रतिशत मतदान
दुमका : विधान सभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान को लेकर उपराजधानी दुमका शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में जहां सुस्ती दिखी, वहीं ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं में काफी उत्साह था.शहर की बात करें तो प्रांतीयकृत पशु चिकित्सालय, मूक बधिर विद्यालय, वरिष्ठ डाक अधीक्षक कार्यालय और जिला स्कूल जैसे बूथों में उनलोगों की संख्या शुरुआत के एक घंटे में अधिक दिखी, जो लोग सुबह-सुबह टहलने, दूध लेने या सब्जी की खरीददारी करने निकले थे. उपराजधानी में नौ बजे तक महज 11 प्रतिशत तक मतदान हुआ था. धूप खिलने और ठंड घटने के साथ ही 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 30.5 तक पहुंच गया. शहरी क्षेत्र के आदर्श मतदान केंद्र दुमका क्लब डीसी चौक को आदर्श मतदान केंद्र बनाये जाने के बावजूद मतदाताओं की उपस्थिति अन्य बूथों की तुलना में कम दिखी.
पौने सात बजे से ही कतार शुरू
इधर ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. इस क्षेत्र के हिजला, कुरुवा, काठीजोरिया, बड़तल्ली, गांदो आदि इलाकों में वोट देने के लिए सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंचने लगे थे. शहरी क्षेत्र में जहां नौ बजे सुबह तक मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या में कमी देखी गयी, वहीं ग्रामीण इलाकों में 6.45 बजे के बाद से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. यहां पर महिला मतदाताओं की अच्छी-खासी संख्या दिखी. ग्रामीण इलाकों में दो बजे के बाद कई बूथों पर 70 से 75 प्रतिशत तक मतदान हुआ है. शहरी क्षेत्रों में 45 से 50 प्रतिशत तक वोट पड़ने का आकलन किया जा रहा है.
और बढ़ता गया मतदान प्रतिशत
वक्त गुजरने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ता गया.सुबह के नौ बजे तक जहां मतदान 11 प्रतिशत हुआ, वहीं 11 बजे तक यह 30.5 प्रतिशत तक जा पहुंचा़ एक बजे मतदान 43 प्रतिशत तक पहुंचा. इस अवधि में सबसे कम लोग मतदान करने के लिए घरो से निकले. तीन बजे तक कुल 68 प्रतिशत मतदान हुआ़ इसकी आधिकारिक पुष्टि जिला निर्वाची पदाधिकारी हर्ष मंगला ने की़
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में घरों से बेखौफ निकले मतदाता
गोड्डा : गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से मतदाता बेखौफ घरों से निकले. संगीनों के साये में मतदाताओं ने नक्सल प्रभावित जॉन सुसनी के अलावा सुसनी बूथ से सटे परगोडीह बूथ में मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछड़े क्षेत्र में लोकतंत्र की नींव मजबूत करते हुए बरहेट विस के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के सुसनी में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया.
इसके अलावा आस-पास के इलाके के क्रमश: पिपरा बूथ में 71 प्रतिशत, बोकड़ाबांध में 75 प्रतिशत मतदाताओं के मत डालने की खबर है. वहीं, सुसनी नक्सल प्रभावित क्षेत्र से सटे पोड़ैयाहाट विधान सभा क्षेत्र के परगोडीह बूथ पर भी 65 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं द्वारा मतदान किये जाने की खबर है. इन सभी अतिसंवेदनशील बूथों पर मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान कराने के लिये अर्धसैनिक बलों की काफी संख्या में प्रतिनियुक्ति किया गया था. इतना ही नहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के घरों से बूथ तक मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इस बात के लिये भी अर्धसैनिक बल चप्पे-चप्पे पर अदृश्य रूप में भी तैनात रहे.
कुल मिला कर लंबे समय से इन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन पूर्व से ही चाक -चौबंद व्यवस्था थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा अति संवेदनशील बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये संवेदनशील रहे. सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम से विस चुनाव के अतिसंवेदनशील इलाके में अमन व चैन के बीच मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान कर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
इवीएम में आयी खराबी, देर से मतदान शुरू
कुंडहित : विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ संख्या 127 प्रावि तुलसीचक, 119 प्राथमिक विद्यालय अंबा, 168 मवि बागडेहरी में इवीएम मशीन में गड़बड़ी आ गयी. इस कारण लगभग एक घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ. बीडीओ को सूचना मिलने पर मशीन को ठीक कर मतदान चालू कराया गया. बाघाशोला के बूथ संख्या 102, आदर्श बूथ संख्या 100 एवं 101 सिंह वाहिनी उवि कुंडहित में भी सुबह में ही लंबी कतार रही. आदर्श बूथों पर मतदाताओं को टॉफी व पानी पिलाया जा रहा था.
दिन चढ़ने के साथ बढ़ता गया उत्साह
सारठ/पालोजोरी : सारठ विधानसभा क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बावजूद 75.47 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. ग्रामीण बहुल इस विस क्षेत्र में युवाओं व बुजुर्ग मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. शुरुआत में मतदान करने इक्का-दुक्का लोग पहुंच रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदाताओं में भी उत्साह बढ़ता जा रहा था. लोग घरों से निकल कर बूथ तक पहुंच रहे थे. यहां 2009 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस वर्ष वोटिंग में 11.37 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई.
आदर्श मतदान केंद्र में रहा उत्सवी माहौल
पालोजोरी प्रखंड में मतदाताओं ने उत्सवी माहौल में मतदान किया. यहां पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये थे. इन बूथों पर स्कूली बच्चों ने मतदाताओं का स्वागत माला पहना कर तथा गुलाब का फुल देकर किया़ वहीं मतदाताओं के बैठने के लिए इन मतदान केंद्रों में पंडाल बनाये गये थे और बैठने के लिए कुरसी की व्यवस्था की गयी थी़ साथ आदर्श मतदान केंद्र में चाय व पानी की व्यवस्था भी थी. चुनाव आयोग के निर्देश पर इन केंद्रों में बुजुर्ग मतदाताओं को माला पहना कर व मेडल देकर सम्मानित किया गया.
98 वर्ष के रामनारायण ने डाला वोट
मतदान के दिन बुजुर्ग उत्साह व जोश से लबरेज थे. वे किसी भी हाल में मतदान करने के लिए तैयार होकर घर से निकले. सारठ प्रखंड के शिमला गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 117 में 98 वर्षीय रामनारायण सिंह ने वोट दिया. इसके बाद उन्हें मतदान केंद्र पर सम्मानित किया गया. इसके अलावा सारठ के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 44 में 97 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद झा ने वोट दिया. इन्हें भी बूथ पर फुल माला पहनाकर व मेडल देकर सम्मानित किया.
मतदान को लेकर वोटरों में दिखा उत्साह
गोड्डा : विधानसभा चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इस विस में कुल 65.28 फीसदी मतदान हुआ.गोड्डा प्रखंड व बसंतराय व पथरगामा में 65 फीसदी मतदान हुआ. जेसे जैसे दिन चढ़ रहा था भारी संख्या में मतदाता वोटिंग को निकले. पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही. वोटरों को सहयोग करने में पुलिस व पारा मिलिटरी के जवान भी जुटे हुए थे. इस बार गोड्डा विधानसभा में 14 प्रत्याशी मैदान में है.
मतदान के लिये गोड्डा विस में 344 मतदान केंद्र बनाया गया था. शनिवार की सुबह छह बजे मॉक पोलिंग के बाद सात बजे से मतदान शुरू हुआ. इस दौरा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. वहीं मोटरसाइकिल से बूथों पर पारा मिलिट्री के जवान निगरानी कर रहें थें. गोड्डा से लगे झारखंड बिहार की सीमा सील कर दी गयी थी. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. पथरगामा के प्राथमिक विद्यालय खेरबनी बूथ संख्या 125 पर 85.45 फीसदी मतदान हुआ. वहीं सबसे कम बूथ संख्या 85 पर 29.48 फीसदी मतदान हुआ है.
गड़बड़ी की सूचना पहुंचे एसडीओ
दोपहर के वक्त एसडीओ गोरांग महतो को सूचना मिली कि एक राष्ट्रीय पार्टी द्वारा मतदान केंद्र संख्या 314 व 315 में कुछ गड़बड़ी फैलायी जा रही है, इसपर एसडीओ ने निरीक्षण के बाद मामले को केवल अफवाह पाया.
आदर्श बूथों पर फूलों से स्वागत
गोड्डा शहर के आदर्श बूथों पर वृद्ध मतदाताओं को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया गया. इस दारौन चाय, कॉफी व पानी की व्यवस्था की गयी थी. आदर्श बूथों को बैठने के लिए मुकम्मल तैयारी जिला प्रशासन ने की थी. मतदाताओं ने बताया कि इस बार सभी सुविधाएं अच्छी थी, किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई. वहीं मतदान कर्मी भी पूरी निष्ठा के साथ जुटे हुए थे.
महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा
पोड़ैयाहाट : छिटपुट नोक -झोंक को छोड़ कर पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. पोड़ैयाहाट के मथकुप्पी स्थित बूथ संख्या 133 पर बोगस वोट डालने पहुंचे दो लोगों को मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तार कर पोड़ैयाहाट थाना को सौंप दिया. महिला मतदाताओं में वोट देने को लेकर काफी उत्साह देखा गया.
पोड़ैयाहाट विस में 316 बूथ बनाये गये थे. वहीं 13 प्रत्याशी मैदान में है. पूर्व के सारे मिथकों को दरकिनार करते हुए मतदाताओं ने खुल कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने वोट का इस्तेमाल किया. पोड़ैयाहाट में 68.27 फीसदी मतदान हुआ हैं. पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. आदिवासी क्षेत्रों में भी मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया. चुनाव को लेकर पूरे विस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
पोड़ैयाहाट के सरवा बूथ पर एक पार्टी विशेष द्वारा शांतिपूर्ण कब्जा की शिकायत कंट्रेाल रूम को मिली. इसके बाद अधिकारी पहुंचे. लेकिन वहां सब कुछ सामान्य पाया. वहीं मथकुप्पी बूथ पर दो युवक को बोगस वोट डालते मजिस्ट्रेट ने पकड़ा. पोड़ैयाहाट के भटोंड़ा बूथ पर बोट डालने आये तीन लोगों का नाम मतदता सूची में नहीं रहने के कारण निराश लौटना पडा. मतदाता परिचय कार्ड भी साथ था. 65 साल के मशीचरण टूडू व डेतबाबू हांसदा ,पतरास बास्की को वोट से वंचित रहना पड़ा.
सऊदी अरब से पहुंचे वोट देने
पोड़ैयाहाट द्रुपद गांव के रामप्रवेश यादव सऊदी अरब से गांव आकर वोट दिया. श्री यादव सऊदी अरब में भेल कंपनी में इंजीनियर हैं. उन्होंने कहा राज्य के विकास के लिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. मैंने अपना कर्तव्य निभाया, अब नयी सरकार अपना कर्तव्य निभाये.
बूथों पर देखा गया उत्साह
दुमका : दुमका विधानसभा क्षेत्र के ग्यारह प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गयी है. दुमका विधानसभा क्षेत्र में 68 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं में अधिक उत्साह देखने को मिला. नये और युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति गजब का उत्साह दिखा.
बुजुर्गो व महिलाओं ने कतार में लग कर लोकतंत्र के इस महा पर्व में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के झामुमो के प्रत्याशी के रुप में चुनावी दंगल में रहने भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी प्रचार से भाजपा में आयी मजबूती की चरचा यहां के चौक-चौराहों में होती रही. सीएम हेमंत सोरेन और भाजपा प्रत्याशी विभिन्न बूथों पर घूमते नजर आये. भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी कुरुवा के एक मतदान केंद्र में मतदाताओं को पैसा बांटने की शिकायत पर पहुंची. इस शिकायत पर प्रशासनिक स्तर से भी जांच करायी गयी, लेकिन मतदान को प्रभावित करने वाली खबर की पुष्टि हुई.
ठंड के बावजूद घर से निकले लोग
दुमका शहर के बूथ नंबर 8 कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी के कार्यालय तथा 68 राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुरुवा में इवीएम में तकनीकी खराबी की वजह से मतदान प्रभावित रहा. बूथ 8 में 8.02 बजे तथा बूथ नंबर 68 में 7.40 बजे मतदान शुरु हुआ. क्षेत्र में सर्द व ठंड हवाओं के बीच उत्साहवर्धक मतदान हुआ. नये और युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति गजब का उत्साह दिखा. बुजुर्गो व महिलाओं ने कतार में लग कर लोकतंत्र के इस महा पर्व में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. जातीय गोलबंदी एवं निगेटिव वोटिंग की प्रवृत्ति भी कई जगह दिखी. शहरी क्षेत्र होने के बावजूद सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये थे.
सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी थी. कई बूथों पर शहर में भी अर्धसैनिक बल देखे गये. दुमका क्लब स्थित मॉडल मतदान केंद्र में कई पदाधिकारी मतदान करने पहुंचे. इधर मूक बधिर विद्यालय, वरिष्ठ डाक अधीक्षक कार्यालय में भी मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली. शहर में पुलिस गश्त लगातार जारी रही. दुमका विधानसभा क्षेत्र में कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.क्षेत्र में सर्द व ठंड हवाओं के बीच उत्साहवर्धक मतदान हुआ.
बदली गयी इवीएम
मध्य विद्यालय चोरखेदा बूथ पर इवीएम में गड़बड़ी के कारण डेढ़ घंटा देर से मतदान शुरू हुआ. वहीं ठेकचाघोंघा पंचायत के मध्य विद्यालय घोरमारा बूथ संख्या 25 में 6.27 बजे तथा आवासीय जनजातीय विद्यालय महरा के बूथ संख्या 99 में 6.15 बजे मोक पोल के समय ही इवीएम खराब हो गया. इवीएम बदलने के बाद इन बुथों पर मतदान शुरू हुआ. मशीन से बीप की आवाज नहीं निकल रही थी.
बढ़ा मतदान प्रतिशत
बासुकिनाथ/सारवां : जरमुंडी विधानसभा के कुल 130 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ. इसमें कुल 74 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. कुछ जगहों पर चुनाव बहिष्कार का एलान किया गया था, लेकिन उसका कुछ खास असर नहीं देखा गया. पंचायत भवन नोनीहाट बूथ संख्या-16 में सबसे कम 30.4 फीसदी मतदान हुआ, जबकि सबसे ज्यादा मवि विद्यालय बनवारा बूथ संख्या-30 में 90.4 फीसदी मतदान हुआ.
इवीएम में आयी खराबी
सारवां में मतदान की प्रक्रिया आरंभ होते ही ठाढी बूथ संख्या-134 में इवीएम मशीन में बीप की आवाज नहीं आने की शिकायत मतदाताओं द्वारा की गयी. इससे करीब एक घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा. वहीं पथलचपटी के बूथ संख्या-160 में भी इवीएम के खराब हो जाने से आधा घंटे तक मतदान बाधित रहा. नकटी बूथ संख्या-190 में इवीएम में खराबी आने से परेशानी हुई.
शांतिपूर्ण रहा मतदान
विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जिले में शांतिपूर्ण रहा. जिले में 79.68 प्रतिशत मतदान हुआ. आज सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी रही. महिलाओं में भी मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया. जिले के 696 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम में आयी खराबी के कारण कुछ मिनट देर से मतदान आरंभ हुआ.
दिन चढ़ते ही बढ़ा मतदान प्रतिशत
खराब मौसम व कड़ाके की ठंड का असर मतदान पर नहीं पड़ा और जम कर वोटिंग हुई. जामताड़ा विधानसभा में पहले दो घंटे में सुबह 9 बजे तक13 प्रतिशत मतदान हुए. वहीं 11 बजे तक 34 प्रतिशत जबकि1 बजे के बाद से लोगों के उत्साह में बढ़ोतरी हुई और जम कर वोटिंग हुई. ठंड होने के बावजूद भी मतदाताओं में किसी प्रकार की कोई सुस्ती नहीं देखी गयी. मौके पर युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.
प्रशासन हर पल रहा चौकस
पदाधिकारियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. जिले के उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह, एसपी नागेंद्र चौधरी, डीडीसी बाघमारे प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा, डीटीओ विजय कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने कई बूथों का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे.
व्यवस्था से खुश थे वोटर
आदर्श मतदान केंद्रों में की गयी व्यवस्था को देख कर मतदाता काफी खुश हुए. ज्ञात हो कि मॉडल बूथों में बुजुर्ग मतदाताओं के लिए चाय की व्यवस्था की गयी थी. वहीं गुलाब फूल देकर भी बुजुर्ग और नि:शक्तों का स्वागत किया गया. इसके अलावा महिलाओं के साथ आने वाले बच्चों के लिए चॉकलेट का भी इंतजाम किया गया था. मौके पर बूथों को दुल्हन की तरह सजाया गया. जिसे देख कर मतदाताओं ने प्रसन्नता जाहिर की.
दिन भर उत्साहित रहे मतदाता
नाला के विधानसभा क्षेत्र 08 के अंतर्गत मतदान के प्रति काफी रुझान देखा गया. वहीं सुरक्षा को लेकर पारा मिलिटरी के जवानों की तैनाती बूथों पर रही. सुबह काफी ठंड रहने के बावजूद महिलाओं की लंबी कतार देखी गयी. वहीं मौके पर महिला मतदाताओं ने कहा कि पहले देंगे वोट फिर करेंगे कोई काम. चुनाव ऑब्जर्वर सफीक अहमद रैना और अन्य पदाधिकारियों का दौरा बूथों पर जारी रहा.
बूथ नं 236 में देर से शुरू हुआ मतदान
नाला इंटर कॉलेज बूथ संख्या 236 में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी नागेश्वर मंडल ने बताया कि यहां कुल 980 मतदाता हैं. मौके पर उपस्थित इवीएम इंजीनियर के भारतीय रेड्डी ने बताया कि बाघाकुंडी तथा निश्चितपुर बूथ में इवीएम मशीन खराब हो गयी थी. जिससे कुछ समय के लिए मतदान बाधित हो गया. सूचना के बाद यहां नयी इवीएम को लाया गया. जिसके बाद से निर्बाध मतदान जारी रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें