7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमाम अहमद रजा का उर्स मनाया गया (पढ़ कर लगायें)

वरीय संवाददाता रांची : तहरीक जमात रजा-ए- मुस्तफा की ओर से गुरुवार को जैप वन स्थित जामा मसजिद परिसर में इमाम अहमद रजा (आला हजरत ) की उर्स पूरे शानों व शौकत से मनायी गयी.इस अवसर पर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में तकरीर पेश करते हुए गुमला से आये कासिद रजा ने […]

वरीय संवाददाता रांची : तहरीक जमात रजा-ए- मुस्तफा की ओर से गुरुवार को जैप वन स्थित जामा मसजिद परिसर में इमाम अहमद रजा (आला हजरत ) की उर्स पूरे शानों व शौकत से मनायी गयी.इस अवसर पर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में तकरीर पेश करते हुए गुमला से आये कासिद रजा ने कहा कि आला हजरत इमाम अहमद रजा अलैहिर्रहमा के इश्के रसूल स.अ. वसल्लम व इनकी दिन्नी, मिल्ली, सियासी व समाजी कारनामों पर प्रकाश डाला. उन्होंने ईद मिलादुलनब्बी के मौके पर लोगों से खुब शानों शौकत के साथ जुलूस निकालने पर जोर दिया.कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरान पाक से हुई.इसके बाद नात पेश किया गया और इसके बाद दो बजकर 38 मिनट पर कुल शरीफ व शजराख्वानी हुई.कार्यक्रम के दौरान पेशावर में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की गयी और इस घटना की निंदा करते हुए इसे गैर इस्लामी करार दिया. सलातो सलाम व दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम के दौरान शनायें हजरते ख्वाजा बजूबाने इमाम अहमद रजा नामक पुस्तक का वितरण किया गया.कार्यक्रम में हाजी हाफिज जावेद हुसैन रज्वी, मौलाना कलीमुद्दीन रज्वी, हाजी असरफुल्ला रज्वी, मौलाना दिलदार हुसैन रज्वी ,मौलाना अवैश करनी, अनवर रज्वी,अफताब रज्वी,शाहिद जमाल रज्वी अन्य लोगों ने हिस्सा लिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें