फोटो-31-पकड़ा गया लूट का आरोपितन्यायालय में पेशी के लिए जाते समय चकमा देकर हुआ था फरारतीन घंटे बाद महादेवा ओपी के चकिया से पुलिस ने पकड़ासीवान . गुरुवार को हुसैनगंज थाने से न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. मनी ट्रांसफर एजेंसी के रुपये लूटने का आरोपित के नगर थाने के आंदर ढाला से फरार होने की खबर मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया. हालांकि तीन घंटे तक दो थानों की पुलिस की छानबीन के बाद आखिरकार फरार आरोपित महादेवा ओपी के चकिया से बरामद हो जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली.हुसैनगंज थाने के तेतरिया निवासी इमरान (22) पर हुसैनंगज के समीप वेस्टर्न यूनियन के एजेंट से एक लाख 80 हजार रुपये लूट लेने का आरोप था. दो चौकीदारों के भरोसे उसे न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. आंदर ढाला पर वाहन से उतरने के बाद आरोपित को चौकीदार पैदल ही पेशी के लिए ले जा रहे थे. इस बीच आंदर ढाला ओवर ब्रिज के नीचे भीड़ का फायदा उठा कर वह फरार हो गया. इसकी सूचना चौकीदारों ने तत्काल नगर थाने को दी. इसके बाद नगर थाने व हुसैनगंज थानाों की पुलिस सक्रिय हो गयी और छापेमारी शुरू की. पुलिस का यह अभियान तीन घंटे तक जारी रहा.आखिरकार महादेवा ओपी के चकिया से पुलिस ने इमरान को दबोच लिया. इस संबंध में पूछे जाने पर हुसैनगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र ने कहा कि अभियुक्त को बरामद कर लिया गया है.पुलिस को चकमा देकर फरार होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
BREAKING NEWS
कैदी के भागने पर तीन घंटे तक हांफती रही पुलिस
फोटो-31-पकड़ा गया लूट का आरोपितन्यायालय में पेशी के लिए जाते समय चकमा देकर हुआ था फरारतीन घंटे बाद महादेवा ओपी के चकिया से पुलिस ने पकड़ासीवान . गुरुवार को हुसैनगंज थाने से न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. मनी ट्रांसफर एजेंसी के रुपये लूटने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement