खरसावां . खरसावां ने मंगलवार सुबह से ही कोहासे की चादर ओढ़ ली. इसके चलते गाडि़यों की रफ्तार में ब्रेक लग गयी एवं नजदीक की वस्तुएं भी ठीक से नहीं दिखायी दे रही थी. करीब आठ बजे के आसपास कोहासा कुछ कम हुआ एवं आम जन जीवन सामान्य हुआ. आठ बजे से दोपहर एक बजे तक धूप खिली रही.
इसके पश्चात पुन: आसमान में बादल छाय गये. मौसम के करवट लेने के साथ ही ठंड में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी. ठंड बढ़ने के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ. लोगों को जगह-जगह अलाव जला कर आग तापते देखा गया. बताया जा रहा है, कि अगले एक सप्ताह में जिला में ठंड और बढ़ेगी. दुकानों में भी ठंड कपड़ों की खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है.