मुंबई : आज मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले अपने 11 महीनों के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया गया. रुपये में 51 पैसे की गिरावट के साथ यह आज 63.45 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है.
रुपये में यह गिरावट अंतरबैंक विदेशी विनिमय में आयातकों द्वारा डॉलर की बढ़ती मांग और कच्चे तेलों के दामों में कमी को माना जा रहा है. पिछले साल 13 नवंबर को 2013 में रुपये में सबसे 13 महीने की सबसे बड़ी कमी 63.90 प्रति डॉलर तय की गयी थी.
फारेक्स डीलरों के मुताबिक आयतकों के द्वारा लगातार अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने और घरेलू शेयर बाजार में विदेशी पूंजी प्रवाह बढने से भी रुपये की विनिमय दर प्रभावित हुईऔर और इसका दबाव भारतीय मुद्रा पर बढ़ा है.
बाजार में कल के कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 65 पैसे कमजोर होकर 62.94 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था.
जो आज के शुरआती कारोबार में 51 पैसे और कमजोर होकर 63.45 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया है.
वहीं बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स भी आज के शुरुआती कारोबार में 273.05 अंक या 1.00 फीसदी कमजोर होकर 27,046.51 अंक पर आ गया.