10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़छाड़ करनेवाले को छोड़ा, थाना का घेराव

विधायक व बड़े नेता का पुत्र व रिश्तेदार बता रहे हैं युवकफोटो सुनील कीसंवाददाता, रांचीलड़कियों से छेड़छाड़ करनेवाले ओर उन पर फब्तियां कसनेवाले दो युवकों को लोगों ने पकड़ कर लालपुर पुलिस के हवाले कर दिया. इन लड़कों पर वर्द्धमान कंपाउंड में लॉज व राह चलती लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया […]

विधायक व बड़े नेता का पुत्र व रिश्तेदार बता रहे हैं युवकफोटो सुनील कीसंवाददाता, रांचीलड़कियों से छेड़छाड़ करनेवाले ओर उन पर फब्तियां कसनेवाले दो युवकों को लोगों ने पकड़ कर लालपुर पुलिस के हवाले कर दिया. इन लड़कों पर वर्द्धमान कंपाउंड में लॉज व राह चलती लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है. चार युवकों में से दो युवक को पकड़ कर लालपुर पुलिस को सौंपा गया. युवक खुद को बड़े नेता व विधायक का पुत्र व संबंधी बता रहे थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने एक युवक को छोड़ दिया. छूटने के बाद युवक वर्द्धमान कंपाउंड पहुंचा और लोगों को धमकाने लगा. तब गुस्साये मुहल्ले के गुस्साये लोग रात 10 बजे लालपुर थाना पहुंचे और थाना का घेराव किया. युवक की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए.जानकारी के मुताबिक दो बाइक पर चार युवक प्रत्येक दिन रात आठ से नौ बजे के बीच वर्द्धमान कंपाउंड आते थे और लॉज में रह रही लड़कियों पर फब्तियां कसते थे. साथ ही राह चलती लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करते थे. विरोध करने पर लड़कियों को अंजाम भुगतने की धमकी भी देते थे. दहशत के कारण लड़कियां इसकी शिकायत किसी ने नहीं करती थीं, लेकिन बात हद से पार कर जाने के बाद लड़कियों ने मुहल्ले के लोगों की इसकी जानकारी दी. जिसके बाद लोगों ने युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें