गोमिया/पेटरवार: विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर चरगी घाटी के पास से पुलिस ने चार केन बरामद किया. एसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान माओवादियों की योजना दहशत फैलाने की थी, जिसे विफल कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी की क्षेत्र में माओवादियों का दस्ता किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. इसी सूचना के आधार पर अभियान के दौरान दोपहर तीन बजे एन एच-23 पेटरवार-गोला रोड के निकट चरगी घाटी के पास पत्थर के नीचे छिपा कर रखे गये 10-10 किलो के चार केन बम बरामद किये गये.
शाम पांच बजे विशेषज्ञों ने बम को डिफ्यूज किया. विस्फोट की आवाज करीब पांच किलोमीटर तक सुनाई पड़ी. एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस बल मुस्तैद है. मतदाता निर्भय होकर मतदान करें.