प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई का चुनाव रविवार को स्थानीय एसबीजेएस प्लस टू हाइ स्कूल परिसर में संपन्न हुआ़ चुनाव में केपीएन हाइस्कूल पीपरा करोती के लिपिक द़ीनानाथ भगत अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गये, जबकि सचिव पद के लिए एसबीजेएस हाइ स्कूल के शिक्षक संजय कुमार एवं केपीएन हाइ स्कूल के जय प्रकाश यादव के बीच चुनाव हुआ़ संजय को कुल 18 व जय प्रकाश को 11 मत प्राप्त हुआ़ इस तरह सात मतों से संजय विजयी घोषित किये गये़ अनुमंडल परिषद के तीन सदस्य के लिए चार लोगों ने नामाकंन परचा भरा, जिसमें एसबीजेएस हाइस्कूल के लिपिक पुलकित साह निर्वाचित हुए़ पुलकित को 29 और विपक्षी को 19 मत प्राप्त हुए़ साधारण परिषद के एक पद के लिए दो लोगों ने नामांकन परचा भरा़, जिसमें एसबीजेएस हाइस्कूल के शिक्षक अरुण कुमार यादव को 20 मत मिले, जबकि विरोधी अवकाश प्राप्त शिक्षक अरुणेव झा को 10 मत से ही संतोष करना पड़ा. इस तरह अरुण विजयी घोषित हुए़ जिला परिषद के दो पद के लिए चार लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किये, जिसमें संतोष सिंह अरविंद कुमार सिंह निर्वाचित हुए. कोषाध्यक्ष पद के लिए एसबीजेएस हाइस्कूल के अनुसेवक मनोज कुमार झा निर्वाचित घोषित किये गये. उक्त चुनाव में प्रखंड के पांच हाई स्कूल के शिक्षक- कर्मचारियों ने भाग लिया. चुनाव पर्यवेक्षक तारणी प्रसाद यादव एवं मतदान पदाधिकारी कुलदीप कुमार यादव व किस्टो कुमार की देख-रेख में चुनाव संपन्न हुआ़ इस अवसर पर उक्त हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक उसमान अली, शिक्षिका ललिता भारती, स्वर्णलता कुमारी अमित कुमार सिंह उमेश कुमार सोना कुमार, रेणु, महेश शर्मा, शेखर सुमन उपस्थित थे़
शिक्षक संघ प्रखंड इकाई का चुनाव संपन्न
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई का चुनाव रविवार को स्थानीय एसबीजेएस प्लस टू हाइ स्कूल परिसर में संपन्न हुआ़ चुनाव में केपीएन हाइस्कूल पीपरा करोती के लिपिक द़ीनानाथ भगत अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गये, जबकि सचिव पद के लिए एसबीजेएस हाइ स्कूल के शिक्षक संजय कुमार एवं केपीएन हाइ स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement