नयी दिल्ली : आईआईटी खड़गपुर के एक छात्र को सोशल साइट फेसबुक ने लगभग डेढ करोड़ रुपये सालाना वेतन की पेशकश की है. यह राशि बोनस के साथ डेढ करोड़ के आसपास है, जिसके तहत अमेरिका में जॉब करना है. आईआईटी खड़गपुर के अधिकारियों के अनुसार हर साल होने वाले कैंपस में यहां के छात्रों को विभिन्न कंपनियों की ओर से बेहतरीन सैलरी की पेशकश की जाती है.
कैंपस प्लेसमैंट के पहले दिन 27 कंपनियां आयीं और 163 लोगों को नौकरी की पेशकश की गयी. अधिकारियों ने बताया कि घरेलू पैकेज में सबसे अधिक 42 लाख रुपए का है और विदेशी कंपनियों में सबसे अधिक पैकेज अढ़ाई लाख अमरीकी डॉलर (1 करोड़ 54 लाख रुपए) का दिया गया है.
आईआईटी प्लेसमेंट सत्र की जोरदार शुरूआत हुई, जिसमें पिछली बार के मुकाबले लगभग 15-20 प्रतिशत से ज्यादा नौकरी की मांग की गई. इतना ही नहीं औसतन वेतन में भी 10-20 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. प्लेसमेंट सत्र में इस बार तीन फीसदी से अधिक ग्लोबल ऑफर्स प्राप्त हुए है.
इनमें सैमसंग का 93 लाख, माइक्रोसॉफ्ट का 80 लाख, ऑरेकल का 87 लाख के साथ ईसॉप, गूगल का 78 लाख और वीजा इंक का 87 लाख का प्रस्ताव इससें जुड़ा हुआ है. आईआईटी बीएचयू में एक मल्टीनैशनल कंपनी ने 77.5 लाख का ऑफर दिया है. यह पिछले वर्ष के सबसे बड़े ऑफर से 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.
आईआईटी कानपुर में यह 36 प्रतिशत बढक़र पिछले वर्ष के 1,10,000 डॉलर से 1,50,000 डॉलर हो गया. बताया जा रहा है कि आईआईटी के सभी कैंपस में गत वर्ष की तुलना में इस बार अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स अधिक दिए जा रहे हैं. ऑरेकल अन्तर्राष्ट्रीय पोस्टिंग के लिए 15 स्टूडेंट्स को इस वर्ष हायर कर रही है. पिछले वर्ष उसने 13 व्यक्तियों को ऐसी नौकरी दी थी. वहीं सिस्को और वीजा इंक ने पहली बार विदेश के लिए नौकरी ऑफर की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.