– फोटो है. सोमनाथ. 1- पुलिस को आवेदन देकर झिटकहियां के रत्नेश राय पर लगाया आरोप- डीलर पति रत्नेश ने आपूर्ति पदाधिकारी के नाम पर रात्रि में बुलाया घरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरदलित सेना के औराई प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू पासवान की मंगलवार रात गांव झिटकहियां के दबंग रत्नेश राय ने कमरे में बांध कर पिटाई कर दी. पासवान ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. परिजन उन्हें बुधवार की सुबह इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले आये. जहां डॉक्टरों ने इलाज रे बाद उन्हें घर भेज दिया. घायल प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि गांव के दबंग व जन वितरण प्रणाली स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष के पति रत्नेश राय ने उन्हें मंगलवार रात आपूर्ति पदाधिकारी के आने की सूचना दी. कहा कि पदाधिकारी ने मौके पर बुलाया है. जब वह पहुंचे तो कोई पदाधिकारी नहीं मिला. वहां उन्हें रत्नेश राय सहित आधा दर्जन लोगों ने पकड़ लिया. उनसे मारपीट व गाली-गलौज करने लगे. जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें कमरे में बांध दिया. साथ ही लाठी-डंडा से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल ने औराई थाने में रत्नेश राय, उनकी पत्नी नीलम देवी व पुत्र शशि कुमार व रवि कुमार को मारपीट व जान से मारने का प्रयास करने आरोपित बनाया है.धरना देना पड़ा महंगारामबाबू पासवान ने बताया कि उन्हें भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाना महंगा पड़ रहा है. इसका विरोध करने पर डीलर पति ने जानलेवा हमला कर दिया. बता दें कि प्रखंड मुख्यालय पर गत 10 नवंबर को भ्रष्टाचार को लेकर रामबाबू के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया था. आक्रोशितों ने डीलर नीलम देवी के खिलाफ अनियमितता की शिकायत की थी.
Advertisement
दलित सेना के प्रखंड अध्यक्ष को कमरे में बंद कर पीटा
– फोटो है. सोमनाथ. 1- पुलिस को आवेदन देकर झिटकहियां के रत्नेश राय पर लगाया आरोप- डीलर पति रत्नेश ने आपूर्ति पदाधिकारी के नाम पर रात्रि में बुलाया घरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरदलित सेना के औराई प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू पासवान की मंगलवार रात गांव झिटकहियां के दबंग रत्नेश राय ने कमरे में बांध कर पिटाई कर दी. पासवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement