10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामविलास, गिरिराज व मनोज की सभाएं आज

वरीय संवाददाता, रांची.तीसरे चरण के मतदान को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारकों ने कमर कस ली है. चुनाव से पहले दर्जनों स्टार प्रचारक प्रत्याशियों व पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे. तीन दिसंबर को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा सांसद मनोज तिवारी की सभाएं होगी. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री […]

वरीय संवाददाता, रांची.तीसरे चरण के मतदान को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारकों ने कमर कस ली है. चुनाव से पहले दर्जनों स्टार प्रचारक प्रत्याशियों व पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे. तीन दिसंबर को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा सांसद मनोज तिवारी की सभाएं होगी. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा दिन के एक बजे ईचाक में चुनावी सभा करेंगे. चार दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभाएं होंगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह दिसबंर को हजारीबाग और नौ दिसंबर को धनबाद में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसी दिन केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की भी सभाएं होंगी.रामविलास पासवान के कार्यक्रम11.00 बजे बरही विधानसभा के कारयात पुल के समीप12.45 बजे गांडेय विधानसभा के छोटकी खड़ंगा2.00 बजे झरिया के लोजना मैदान में3.00 बजे बोकारो के जेना मोड़ में.गिरिराज सिंह, भूपेंद्र यादव व रवींद्र राय के कार्यक्रम11.30 बजे बरकट्ठा बाजार में12.45 बजे डोमचांच हाइस्कूल मैदान.2.00 बजे धनबाद सर्कस मैदान में.मनोज तिवारी के कार्यक्रम11.30 बजे गोमिया विधानसभा में सभा.12.35 बजे मांडू विधानसभा में सभा.1.50 बजे खिजरी विधानसभा में धुर्वा बस स्टैंड में.3.00 बजे कांके विधानसभा के ओरमांझी ब्लॉक मैदान में सभा.़4.20 बजे हटिया विधानसभा के विद्यानगर में सभा.5.15 बजे हिनू इंदिरा पैलेस के समीप.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें