19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोन्नति में अनियमितता के आरोप में धरना

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय में कार्यरत पांच शिक्षकेतर कर्मचारी प्रोन्नति में अनियमितता का आरोप लगा कर धरने पर बैठे हैं. एमयू के प्रशासकीय भवन में प्रवेश द्वार के समीप ही कर्मचारियों ने धरना दिया है और एमयू प्रशासन से अनियमितता को दूर करने की गुहार लगायी है. एमयू के कुलपति के नाम से सौंपे गये […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय में कार्यरत पांच शिक्षकेतर कर्मचारी प्रोन्नति में अनियमितता का आरोप लगा कर धरने पर बैठे हैं. एमयू के प्रशासकीय भवन में प्रवेश द्वार के समीप ही कर्मचारियों ने धरना दिया है और एमयू प्रशासन से अनियमितता को दूर करने की गुहार लगायी है.

एमयू के कुलपति के नाम से सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि 2007 में मुख्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों को दी गयी प्रोन्नति में अनियमितता बरती गयी है व प्रोन्नति से जुड़ी संचिका उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. धरने पर बैठे कर्मचारी कपिल मिस्त्री, ब्रजेश कुमार, राम अशीष सिंह, लखन दास व रामशरण प्रसाद ने ज्ञापन में कहा है कि 2007 में दी गयी प्रोन्नति में की गयी अनियमितता को दूर किया जाये व संचिका संख्या 11/जीआइबी/ 2013 तत्काल मंगायी जाये.

कर्मचारियों ने प्रशाखा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद व कार्यालय सहायक अक्षय कुमार का तबादला करने की भी मांग की है. उधर, एमयू के कुलसचिव डॉ डीके यादव ने कहा कि उनकी शिकायत को एमयू प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इसकी जांच के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी गयी है. जल्द ही एमयू में प्रोन्नति कमेटी की बैठक होगी व समस्याओं को सुलझा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें