फोटो संख्या ——-सुभाष की. कैप्सन : ———– झारखंड के भूतपूर्व सैनिकों से संगठित होने का आह्वान- देवघर वेटरन की समस्याओं को सुना- चुनाव में मतदान करने की अपीलसंवाददाता, देवघर भूतपूर्व सैनिकों का एक दिवसीय सम्मेलन रविवार को चैलेंज फिटनेस संेटर में हुआ. सम्मेलन के मुख्य अतिथि एयर कमोडोर सेवानिवृत एके अधिकारी थे. मुख्य अतिथि ने पूरे झारखंड के भूतपूर्व सैनिकों को संगठित करने का आह्वान किया. देवघर वेटरन द्वारा अबतक किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. चुनावी माहौल को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी सदस्यों को मतदान कर सुयोग्य प्रतिनिधि चुनने का आह्वान किया. एयर कमोडोर अधिकारी की पत्नी कृष्णा अधिकारी भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. मौके पर संदीप प्रकाश, शशि प्रसाद साह (पार्षद), रमाकांत साह, एल झा, एमएम साव, पीके सिंह, एसके पांडेय, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, एपी सिंह, केएल बलियासे, घनश्याम सिंह, मिथिलेश कुमार, मुन्ना कुमार झा, कृष्ण कुमार झा, सुभाष चंद्र सिंह, दीना साह, पार्षद मनीषा, कामिनी, पूनम गुप्ता, जूली कुमारी, जयश्री, बबली सिंह, सुनिता सिंह आदि उपस्थित थे.
भूतपूर्व सैनिकों के सम्मेलन में समस्याओं पर चर्चा
फोटो संख्या ——-सुभाष की. कैप्सन : ———– झारखंड के भूतपूर्व सैनिकों से संगठित होने का आह्वान- देवघर वेटरन की समस्याओं को सुना- चुनाव में मतदान करने की अपीलसंवाददाता, देवघर भूतपूर्व सैनिकों का एक दिवसीय सम्मेलन रविवार को चैलेंज फिटनेस संेटर में हुआ. सम्मेलन के मुख्य अतिथि एयर कमोडोर सेवानिवृत एके अधिकारी थे. मुख्य अतिथि ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement