कोलकाता: बीएसएनएल के ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर गैर कार्यकारी कर्मचारियों ने गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है. बीएसएनएल के ठेके पर नियुक्त कर्मचारियोंकी भी कल ही हड़ताल है.
ज्वाइंट एक्शन कमेटी, कोलकाता के संयोजक सैबाल सेन बताया कि तीस सूत्री मांगों के समर्थन में बीएसएनएल के कर्मचारी गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे. तीस सूत्री मांगों में चिकित्सा भत्ता वृद्धि, वेतन पुनर्विन्यास सहित कई मांगें हैं.
मूलत: आर्थिक मांगों को लेकर देशव्यापी स्तर पर बीएसएनएल के एक लाख चौरासी हजार कर्मचारी काम नहीं करेंगे, वहीं ठेके पर नियुक्त कर्मियों की संख्या भी लगभग एक लाख है. पीएफ, ग्रेजुएटी सहित कई मागों को लेकर यह हड़ताल हो रही है, लेकिन इंटक इस हड़ताल में शामिल नहीं है. इंटक समर्थित यूनियन के महासचिव आलोक नंदी ने बताया कि हड़ताल या बंद से बीएसएनएल को नुकसान होगा और इससे कर्मचारियों को भी क्षति होगी. दूसरी ओर इस हड़ताल से बीएसएनएल की सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है.