14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवीएम प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

काठीकुंड . शिकारीपाड़ा से जेवीएम के प्रत्याशी पारितोष सोरेन ने प्रखंड के धावाडंगाल व झिकरा पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. छोटा फुलझिंझरी, बड़ा फुलझिंझरी, रानीपहाड़ी, भालसुंगिया, सुग्गापहाड़ी, चीरूडीह, मसनिया सहित दर्जन भर गांवों में जनसंपर्क के दौरान लोगों ने सड़क, बिजली और पानी की बुनियादी समस्याओं से झाविमो के नेता को अवगत कराया. धावाडंगाल में […]

काठीकुंड . शिकारीपाड़ा से जेवीएम के प्रत्याशी पारितोष सोरेन ने प्रखंड के धावाडंगाल व झिकरा पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. छोटा फुलझिंझरी, बड़ा फुलझिंझरी, रानीपहाड़ी, भालसुंगिया, सुग्गापहाड़ी, चीरूडीह, मसनिया सहित दर्जन भर गांवों में जनसंपर्क के दौरान लोगों ने सड़क, बिजली और पानी की बुनियादी समस्याओं से झाविमो के नेता को अवगत कराया. धावाडंगाल में पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अन्य दल को छोड़ जीतन सोरेन, नूर मोहम्मद अंसारी, बाबूराम सोरेन, रसिक राणा, लुबिन मुर्मू, चुंडा हांसदा, दुलाल बेसरा सहित दर्जन भर लोगों ने झाविमो का दामन थामा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सलाम अंसारी, युवा मोरचा के अध्यक्ष कलीम अंसारी, काठीकुंड प्रभारी संतोष सोरेन, मनोज हांसदा, उपप्रमुख सामुएल मुर्मू, रानेश्वर से लिटिल मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.——————-लोजपा नेता ने किया जनसंर्पककाठीकुंड . लोजपा नेता बसंत सिंह पहाडि़या ने प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में जनसंर्पक किया. फुलझिंझरी, आसनबनी, जोड़ाआम, बरमसिया, धनियापहाड़ी, दलदली, शिखरपाड़ा में लोगों से मिलते हुए उनकी मूल समस्याओं को जाना. मौके पर जिला सचिव हेमंत श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सुमन सिंह, नगर अध्यक्ष तापस भंडारी, अमन अकेला, गोलू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें