उत्तर प्रदेश के बरेली में परीक्षा में नकल करने की सजा काट रही महिला के साथ मानवता बरतने का मामला सामने आया है. कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद जज ने फिल्मी अंदाज में नकल की दोषी ज्योति को उसके 18 महीने के बच्चे के साथ रहने की इजाजत दे दी.
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रहने वाली ज्योति को रविवार को स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (एसएससी) परीक्षा के दौरान नकल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
सोमवार को कोर्ट की सुनवाई में जज ने ज्योति की जमानत याचिका खारिज कर दी. ज्योति के साथ 6 लोगों को नकल करते हुए पकड़ा गया था. कोर्ट में ज्योति की जमानत याचिका खारिज होते ही वहां मौजूद उसका बच्चा गौरव रोने लगा. बच्चे को रोता देख जज ने जेल अधिकारियों को इस बात की इजाजत दी कि वो अगले 14 दिनों तक बच्चे को मां के साथ जेल में रहने दें. ज्योति का बेटा गौरव एक दिसंबर को कोर्ट में होने वाली सुनवाई तक उसके साथ ही रहेगा.