गिरिडीह. पारा शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को डीसी से मिला और अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल की अगुआई जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने की. संघ ने विधान सभा चुनाव के दौरान पारा शिक्षक के साथ किसी अप्रिय घटना होने पर मुआवजा की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की. कहा कि वर्ष 2012 में जनगणना कार्य के दौरान डुमरी प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मणटुंडा उमवि के पारा शिक्षक गोविंद राम हरिजन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. उनके आश्रितों को तीन लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन तो मिला लेकिन आज तक राशि नहीं मिली. जिले के पारा शिक्षकों का मार्च 2014 का मानदेय लंबित पड़ा हुआ है. मानदेय भुगतान कराने के साथ-साथ सदर प्रखंड के एक बीपीओ का तबादला कराने की भी मांग संघ ने डीसी से की. प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष नारायण महतो के अलावा सुखदेव हाजरा, गणेश मंडल, राजेंद्र प्रसाद, गीता राज, मनोज यादव व मुनचुन अंसारी भी मौजूद थे. वार्ता के बाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीसी से उनकी सकारात्मक बातचीत हुई है. डीसी ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि आवंटन प्राप्त होते ही मार्च माह का मानदेय भुगतान करा दिया जायेगा और जनगणना कार्य के दौरान मृत पारा शिक्षक के आश्रित को मुआवजा दिलाने की कोशिश भी करायी जायेगी.
BREAKING NEWS
डीसी से मिला पारा शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल
गिरिडीह. पारा शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को डीसी से मिला और अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल की अगुआई जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने की. संघ ने विधान सभा चुनाव के दौरान पारा शिक्षक के साथ किसी अप्रिय घटना होने पर मुआवजा की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की. कहा कि वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement