– संदर्भ : झारखंड में पहले चरण का चुनाववरीय संवाददातारांची : राजनीतिक दलों ने टिकट बांटने में प्रत्याशियों की स्वच्छ छवि पर ध्यान नहीं दिया है. सभी दलों ने विधानसभा चुनाव में आपराधिक छवि के लोगों को टिकट बांटा है. भाजपा और झामुमो के 50 फीसदी प्रत्याशी अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं. राजद के 67 प्रतिशत, माले के 63 फीसदी और झाविमो के 55 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. प्रत्याशियों ने यह जानकारी चुनाव आयोग को दिये गये हलफनामे में दी है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 फीसदी प्रत्याशी अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं. चुनाव लड़ रहे 199 प्रत्याशियों में से 55 उम्मीदवारों पर अलग-अलग थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं. 37 प्रत्याशियों पर हत्या, हत्या के प्रयास और अपहरण जैसे गंभीर आरोप हैं. दो प्रत्याशियों पर लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं. पहले चरण के चुनाव में कुल 30 प्रत्याशी स्वच्छ छवि के हैं. 199 में से 30 उम्मीदवारों पर ही थानों या न्यायालय में किसी तरह का मामला नहीं चल रहा है. गढ़वा, पलामू में सबसे ज्यादा आरोपीपहले चरण के चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा दिये गये शपथ पत्र के आधार पर गढ़वा और पलामू में सबसे ज्यादा आरोपी उम्मीदवार चुनावी दंगल में हैं. दोनों विधानसभा में आठ-आठ उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. सबसे ज्यादा आरोपी उम्म्ीदवारों की सूची में हुसैनाबाद सात उम्मीदवारों के साथ दूसरे स्थान पर है. भवनाथपुर और डालटेनगंज में छह, पांकी में पांच, लोहरदगा में चार एवं बिशुनपुर, चतरा और छत्तरपुर में विभिन्न दलों के तीन-तीन प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी प्रत्याशियों का दलीय ब्योरा : दल प्रत्याशियों की संख्या आरोपों की संख्याभाजपा 12 06बसपा 12 03झामुमो 12 06झाविमो 11 05सपा 10 01माले 08 05कांग्रेस 07 03राजद 06 04जय भारत समानता पार्टी 05 01नौजवान संघर्ष मोरचा 05 01भारतीय सुराज दल 03 01माले रेड स्टार 02 01जदयू 02 01एनसीपी 01 01आजसू 01 01 निर्दलीय 72 14अन्य 30 00
भाजपा-झामुमो के 50 फीसदी प्रत्याशी दागी
– संदर्भ : झारखंड में पहले चरण का चुनाववरीय संवाददातारांची : राजनीतिक दलों ने टिकट बांटने में प्रत्याशियों की स्वच्छ छवि पर ध्यान नहीं दिया है. सभी दलों ने विधानसभा चुनाव में आपराधिक छवि के लोगों को टिकट बांटा है. भाजपा और झामुमो के 50 फीसदी प्रत्याशी अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं. राजद के 67 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement