– मामला लोकसभा चुनाव के दौरान खेलगांव के पास हंगामा व मारपीट का सदर डीएसपी ने दिया फिर से कुछ बिंदुओं पर जांच का आदेश 18 अप्रैल को सदर थाना में दर्ज किया गया था तीन केस संवाददाता, रांचीलोकसभा चुनाव के दौरान खेलगांव के पास इवीएम मिलने को लेकर कर हुए हंगामे और मारपीट की घटना को लेकर अमिताभ चौधरी, अमित महतो, संतोष महतो, देवाशीष भट्टाचार्य, मोनू रमेश सिंह और चंद्रदेव सिंह पर सदर थाने में तीन केस दर्ज किये गये थे. इसके दो केस की आरंभिक जांच सदर डीएसपी सतवीर सिंह ने पूरी कर ली है. डीएसपी ने सुपरविजन रिपोर्ट अपने वरीय पुलिस अधिकारियों को भेज दी है. इसमें डीएसपी ने लिखा है कि अभी तक की जांच में किसी के खिलाफ ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. डीएसपी ने केस के अनुसंधानक को कुछ अन्य बिंदुओं पर जांच का निर्देश दिया है. ठोस साक्ष्य संकलित होने के बाद पुलिस किसी की संलिप्तता पर अंतिम निर्णय लेगी. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान 17 अप्रैल को खेलगांव के पास इवीएम मिलने को लेकर हंगामा और मारपीट की हुई थी. 18 अप्रैल को सदर थाना में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पहली प्राथमिकी बीडीओ दीप मामला की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी थी. बीडीओ ने प्राथमिकी में उल्लेख किया था भीड़ का नेतृत्व अमिताभ चौधरी, अमित महतो और संतोष महतो कर रहे थे. दूसरी प्राथमिकी टाटीसिलवे के तत्कालीन थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी थी. इसमें उन्होंने अमिताभ चौधरी, अमित महतो, संतोष महतो, देवाशीष भट्टाचार्य उर्फ पिंटू, मोनू, रमेश सिंह और चंद्रदेव सिंह को मारपीट और हंगामा करन के लिए नामजद किया था. मामले में एक अन्य प्राथमिकी प्राथमिकी बीडीओ के चालक गंगा उरांव उर्फ गंगा मुंडा ने दर्ज करायी थी. इसमें उसने गाड़ी की चाबी छीन लेने और बीडीओ के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप अमिताभ चौधरी, अमित महतो और संतोष महतो पर लगाया था. इसकी जांच सिटी एसपी कर रहे हैं. मैंने सदर थाना में दर्ज दो केस की आरंभिक जांच के बाद सुपरविजन रिपोर्ट वरीय पुलिस अधिकारियों के पास भेज दी है. आरंभिक जांच में किसी के संलिप्तता के संबंधित ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. कुछ बिंदुओं पर केस के अनुसंधानक को जांच करने के लिए कहा गया है. जांच के बाद अभियुक्तों पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. सतवीर सिंह, डीएसपी सदर
प्रारंभिक जांच में किसी के खिलाफ नहीं मिले साक्ष्य
– मामला लोकसभा चुनाव के दौरान खेलगांव के पास हंगामा व मारपीट का सदर डीएसपी ने दिया फिर से कुछ बिंदुओं पर जांच का आदेश 18 अप्रैल को सदर थाना में दर्ज किया गया था तीन केस संवाददाता, रांचीलोकसभा चुनाव के दौरान खेलगांव के पास इवीएम मिलने को लेकर कर हुए हंगामे और मारपीट की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement