अमरीका के न्यूयॉर्क में इबोला से संक्रमित पहले अमरीकी डॉक्टर को मंगलवार को अस्पताल से मुक्त कर दिया जाएगा. अब उनमें इबोला का संक्रमण समाप्त हो चुका है.
अफ़्रीका से लौटने के बाद उनमें संक्रमण पाया गया था.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बयान जारी कर डॉक्टर क्रेग स्पेंसर को पूरी तरह ‘संक्रमण मुक्त’ क़रार दे दिया.
इबोला पर पश्चिमी अफ़्रीक़ी देशों की तारीफ़
स्पेंसर ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (एमएसएफ़) संस्था के लिए गिनी में काम किया था और अमरीका लौटने के बाद 23 अक्तूबर को एक जांच में उनमें इबोला संक्रमण पाया गया.
ख़बरों में कहा गया था कि बीमार होने के पहले वह जहां-जहां गए थे अधिकारियों ने उन जगहों की जांच की.
डॉक्टर स्पेंसर के घर को पूरी तरह साफ़ किया गया.
डॉक्टर स्पेंसर उन कई अमरीकी नागरिकों में से एक हैं, जो अमरीका में स्थित एक विशेषज्ञ यूनिट में इलाज के दौरान ठीक हो चुके हैं.
पश्चिमी अफ्रीका के देशों में इस वायरस के हमले में मृत्यु दर काफ़ी ऊंची है और अब तक पांच हज़ार लोगों की इससे मृत्यु हो चुकी है.
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, डॉक्टर स्पेंसर को प्रायोगिक दवाएं और इस बीमारी से ठीक हुए व्यक्ति नैंसी राइटबोल का रक्त प्लाज़्मा दिया गया था.
उनके संक्रमण की पुष्टि होने के बाद न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में पश्चिम अफ़्रीका से लौटने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को अलग-थलग करने के उपायों को लेकर विवाद पैदा हो गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)