28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार नारायण सिंह राणा को

देहरादून : उत्तराखंड के प्रतिष्ठित निशानेबाजी प्रशिक्षक नारायाण सिंह राणा को द्रोणाचार्य पुरस्‍कार के लिए चुना गया है. इस वर्ष का देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार राणा को दिये जाने का फैसला खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में कल शाम हुई एक उच्चस्तरीय समिति की बैठक में सर्वसम्मति से किया गया. राणा, अन्तरराष्‍ट्रीय निशानेबाज जसपाल […]

देहरादून : उत्तराखंड के प्रतिष्ठित निशानेबाजी प्रशिक्षक नारायाण सिंह राणा को द्रोणाचार्य पुरस्‍कार के लिए चुना गया है. इस वर्ष का देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार राणा को दिये जाने का फैसला खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में कल शाम हुई एक उच्चस्तरीय समिति की बैठक में सर्वसम्मति से किया गया.

राणा, अन्तरराष्‍ट्रीय निशानेबाज जसपाल राणा के पिता हैं और देहरादून के निकट स्थित पौंधा में एक प्रशिक्षण अकादमी स्थापित कर नये निशानेबाजों को खेल के गुर सिखा रहे हैं. समिति ने इस वर्ष का देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार मरणोपरांत अन्तरराष्‍ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी त्रिलोक सिंह बसेडा को देने का भी निर्णय लिया है. इसके अलावा, गत वर्षों की तरह खेल क्षेत्र में लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड पूर्व बास्केटबाल खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त हरिदत्त कापडी को दिये जाने की घोषणा भी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें