ब्रिटेन में गोपनीय दस्तावेज़ सामने आए हैं जिसमें दूसरे विश्वयुद्ध के परमाणु हमलों के नतीजों से निपटने के लिए मनोरोगियों का इस्तेमाल करने की बात कही गई है.
1980 में लिखे इन ख़ुफ़िया दस्तावेज़ों को राष्ट्रीय संग्रहालय ने जारी किया है.
इसके मुताबिक इस सवाल पर कि आप न्यूक्लियर हमलों के बाद ब्रिटेन का पुनर्निर्माण कैसे करेंगे एक सरकारी कर्मचारी ने ये सुझाव दिया था कि न्यूक्लियर हमलों के परिणाम से निपटने के लिए मनोरोगी पुलिस की मदद कर सकते हैं.
एक महिला के लिखे इन दस्तावेज़ों मे बताया गया है कि मनोरोगी संकट के समय अच्छा कर सकते हैं. क्योंकि वे दूसरों के प्रति संवेदनशील नहीं होते, उनकी कोई नैतिक बाध्यताएं नहीं होती है.
ये लोग बहुत होशियार और तर्कसंगत होते हैं.
लेकिन ये विचार जल्द ही ख़ारिज कर दिया गया और ये पूरा प्रयोग नाकामयाब रहा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)