पश्चिम अफ़्रीक़ा से फैले इबोला संक्रमण के नए चरण में प्रवेश की संभावना है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इबोला के मामले बढ़ तो रहे हैं, लेकिन इसकी रफ़्तार में कमी आ गई है.
अधिकारियों के मुताबिक़ अब हर हफ़्ते इबोला के लगभग 1,000 नए मामले सामने आ सकते हैं.
शुरुआती चरण में हर तीसरे और चौथे हफ़्ते इबोला के मामले दोगुने हो जाते थे.
ठहराव?
सितंबर में विश्व स्वास्थ्य संगठन और इंपीरियल कॉलेज ऑफ़ लंदन ने दो नवंबर तक इबोला के मामलों के 20,000 तक पहुंचने का अनुमान लगाया था.
लेकिन अब तक इबोला के पुष्ट, संभावित और संदिग्ध 13,567 मामले ही सामने आए हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर क्रिस्टोफ़र डाई ने इबोला के संक्रमण की भविष्यवाणी को चुनौती दी है.
उन्होंने बीबीसी से कहा, "जानलेवा इबोला के फैलने की गति में निःसंदेह बदलाव आया है."
वह कहते हैं, "पश्चिम अफ़्रीका के तीन देशों के सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़ों में इबोला के मामलों में आ रही कमी साफ़-साफ़ देखने को मिल रही है."
हर हफ़्ते 1,000 मामले
लाइबेरिया में लोफा काउंटी के साथ-साथ सियरा लियोन में केनेमा और कैलाहुन ज़िले की स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि यहां इबोला के मामलों में ख़ासा सुधार देखने को मिल रहा है.
डॉक्टर डाई कहते हैं, "कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि हर हफ़्ते सामने आने वाले इबोला मामलों के बढ़ने की दर मौजूदा दर से ज़्यादा नहीं होगी और ये हर हफ़्ते लगभग 1,000 के आस-पास रहेगी."
ये कहा जा सकता है कि इबोला के मामलों के बढ़ने की दर के शिथिल पड़ने की संभावना है.
हालांकि यदि हर हफ़्ते इबोला के 1,000 मामले भी सामने आते हैं तो ये ख़ुशी मनाने की बात नहीं है.
इबोला वायरस से मौत के अधिकतर मामले लाइबेरिया, सियरा लियोन और गिनी में सामने आए हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ दुनिया में इबोला के 13,567 मामलों का पता चला है और 4951 लोग मारे जा चुके हैं.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)