22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर गांव को स्वच्छ करने का अभियान

फोटो—विमलदेवविकास भारती आठ नवंबर को एक साथ राज्य के 987 क्षेत्रों में चलायेगा स्वच्छता अभियान संवाददाता, रांचीस्वच्छता अभियान को राज्य के हर गांव तक पहुंचाया जायेगा. गांवों में सामूहिक स्वच्छता के लिए सप्ताह में एक दिन अभियान चलाया जायेगा. आठ नवंबर को एक साथ राज्य के 987 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. उक्त बातें […]

फोटो—विमलदेवविकास भारती आठ नवंबर को एक साथ राज्य के 987 क्षेत्रों में चलायेगा स्वच्छता अभियान संवाददाता, रांचीस्वच्छता अभियान को राज्य के हर गांव तक पहुंचाया जायेगा. गांवों में सामूहिक स्वच्छता के लिए सप्ताह में एक दिन अभियान चलाया जायेगा. आठ नवंबर को एक साथ राज्य के 987 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. उक्त बातें शनिवार को विकास भारती के सचिव अशोक भगत ने पत्रकार वार्ता में कही. उन्होंने बताया कि गांवों में कूड़ा-कचरा का स्थान बनाने, गली एवं नाली साफ रहे, पानी का सही से निकासी हो, इस पर ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, नदी, तालाब एवं चापानल आदि को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. गांवों को स्वच्छ रखने के लिए सबसे गंदे स्थान का चयन किया जायेगा और वहां से अभियान की शुरुआत की जायेगी. स्वच्छता की शपथ दिलायी जायेगी. मौके पर रंजना कुमारी, संजय गौतम, सुनील राय सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें