14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैप्‍पी न्‍यू ईयर को सेंसर बोर्ड का तोहफा, मिला ”U” सर्टिफिकेट

रेड चिली इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्‍म हैप्‍पी न्‍यू ईयर को सेंसर बोर्ड के तरफ से राहत मिली है. दरअसल शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण अभिनित इस मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म को सेंसर बोर्ड ने ‘यू’ सर्टिफीकेट दिया है. इस बात से हैप्‍पी न्‍यू ईयर की पूरी टीम काफी खुश है. रेड चिली इंटरटेनमेंट के मालिक शाहरुख […]

रेड चिली इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्‍म हैप्‍पी न्‍यू ईयर को सेंसर बोर्ड के तरफ से राहत मिली है. दरअसल शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण अभिनित इस मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म को सेंसर बोर्ड ने ‘यू’ सर्टिफीकेट दिया है. इस बात से हैप्‍पी न्‍यू ईयर की पूरी टीम काफी खुश है.

रेड चिली इंटरटेनमेंट के मालिक शाहरुख ने एक बयान में कहा कि ‘फिल्‍म को ‘यू’ सर्टिफिकेट मिलने से इसका दायरा बढेगा. अब सारे उम्र के लोग अपनी पूरी फैमिली के साथ हमारी फिल्‍म को देखने आ सकते हैं.’ उन्‍होंने कहा कि ‘यह फिल्‍म बच्‍चों से लेकर युवाओं और वयस्‍कों सभी उम्र के लागों को खासी पसंद आएगी. फिल्‍म केनाम की ही तरह यी एक हैप्‍पी फिल्‍म है.’

फिल्‍म को ‘यू’ सर्टिफिकेट मिलने से खुश फिल्‍म की निर्देशक फराह खान ने कहा कि ‘एक निर्देशक के तौर पर मैंने एक पारिवारिक और मनोरंजक फिल्‍म बनाने की कोशिश की है, हमें उम्‍मीद है ‍कि हैप्‍पी न्‍यू ईयर आपके परिवार की दीवाली को खुशहाल बनाएगी.’

दीवाली के एक दिन बाद 24 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों पर आने वाली इस फिल्‍म को लेकर फिल्म के कलाकारों को फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें है. हाल ही में फिल्‍म के प्रोमोसन के लिए फिल्‍म की पूरी टीम ने वर्ल्‍ड टूर ‘स्‍लैम द टूर’ के दौरान दुनिया के कई देशों में फिल्‍म का प्रोमोसन किया था.

फिल्‍म के मुख्‍य कलाकारों में शाहरुख खान, दी‍पिका पादुकोण, अभिषेक बच्‍चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें