इंचियोन:अभिनव बिंद्रा ने अपने आखिरी एशियन गेम्स में दो कांस्य पदक जीते. उन्होंने संजीव राजपूत और रवि कुमार के साथ टीम इवेंट में और फिर व्यक्तिगत स्पर्द्धा में तीसरा स्थान हासिल किया. बिंद्रा ने सोमवार को ही एशियन गेम्स के बाद पेशेवर शूटिंग से संन्यास की घोषणा की थी.
अभिनव बिंद्रा ने पहले हीट्वीट करके सनसनी फैला दी कि मंगलवार उनके पेशेवर कैरियर का आखिरी दिन होगा. इसके बाद वह शौकिया तौर पर हिस्सा लेंगे व रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइ करने की कोशिश करेंगे.
सन्यास लेने से पहले बिंद्रा ने दो ब्रॉन्ज मेडल हसिल किया है. भारत को अबतक नौ मेडल मिले हैं (एक गोल्ड और आठ ब्रॉन्ज) जिसमें से दो ब्रॉन्ज मेडलबिंद्राने दिलवाया.
Tomorrow will mark the end of my professional shooting life ! I will however still shoot , compete as a hobby shooter training twice a week.
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) September 22, 2014
बिंद्रा मंगलवार को एशियाई खेलों में 10 मीटर की एयर राइफल स्पर्धा में उतरे. सन्यास के पहले उन्होंने अपने हुनर का जलवा दिखाते हुए भारत को ब्रॉन्ज पदक दिलाया. उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि उनका परिचय पत्र ‘पूर्ण’ है, लेकिन वह आखिरी बार रियो ओलंपिक के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.
रियो ओलिंपिक के लिए मुझे क्वालीफाई करने की उम्मीद है. इसके लिए मैं सिर्फ घरेलू ट्रायल में भाग लूंगा और देखूंगा कि टीम में जगह बना पाता हूं या नहीं.
अभिनव बिंद्रा, निशानेबाज, भारत