चाईबासा : चाईबासा में साइबर क्राइम का मामला फिर सामने आया है. सोमवार सुुबह नौ बजे के करीब मोबाइल नंबर 7033103148 से बैंक मैनेजर बनकर चाईबासा की नेहरू चौक टुंगरी की महिला जानो पुरती को फोन किया गया.
फोनकर उस महिला को उसके बैंक की पूरी डिटेल बता दी गयी. एटीएम का पिन नंबर भी बता दिया गया. महिला को बताया गया कि बैंक की प्रक्रिया के अनुसार उसका एटीएम पिन नंबर बदला जा रहा है. फोन करने वाने व्यक्ति की ओर से उसके बैंक डिटेल की पूरी जानकारी देने पर महिला ने भी अपने एटीएम पिन नंबर की जानकारी खुद से भी दे दी.
बातचीत में फोन करने वाले व्यक्ति ने महिला के फोन पर बताया कि अगर आपके मोबाइल पर इस संबंध में कोई मैसेज आता है, तो उसे डिलिट कर देना है. फोन करने वाले व्यक्ति की बात पर महिला को तब शक हुआ और उसने मैसेज डिलीट नहीं किया. कुछ देर बाद महिला के मोबाइल पर उसके एटीएम से मोबाइल नंबर 90819394548 नंबर पर पहले सौ रुपये रिचार्ज करने फिर 15 सौ रिचार्ज कर लेने का मैसेज आया.
इसी तरह उसके एटीएम से लगातार ऑन लाइन अन्य खरीदारी के मैसेज आते रहे. कुल सात हजार रुपये की ऑन लाइन खरीदारी महिला के एटीएम से हुई है. इस संबंध में महिला ने मुफस्सिल थाना में शाम को लिखित आवेदन दिया. थाना प्रभारी की ओर उक्त मोबाइल नंबर पर फोन करने पर उस व्यक्ति ने खुद को बैंक मैनेजर और अपना नाम दीपक बताया है.