19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या की आशंका

पेलोल डैम के समीप से शव बरामद चालक घायल खूंटी : खूंटी-अंगराबाड़ी पथ पर पेलोल डैम के समीप मुख्य पथ के किनारे से गुरुवार को मुरहू पुलिस ने विजय साहू नामक 35 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया है. वह बसिया के पतुरा गांव का रहनेवाला था. उसके शरीर पर तेजधार हथियार से मारे […]

पेलोल डैम के समीप से शव बरामद

चालक घायल

खूंटी : खूंटी-अंगराबाड़ी पथ पर पेलोल डैम के समीप मुख्य पथ के किनारे से गुरुवार को मुरहू पुलिस ने विजय साहू नामक 35 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया है. वह बसिया के पतुरा गांव का रहनेवाला था. उसके शरीर पर तेजधार हथियार से मारे जाने के निशान हैं.

आशंका जतायी जा रही है कि हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया है. वहीं मुरहू पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि विजय साहू की सड़क हादसे में मौत हुई है या हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया है या फिर मौत की कोई और वजह है. शव का पोस्टमार्टम खूंटी सदर अस्पताल में किया गया.

परिजनों के अनुसार, विजय बसिया के लोंगा स्थित पटेल टिंबर के मालिक के यहां खलासी का काम करता था. 30 जुलाई की शाम को वह बोटा लदा ट्रक लेकर चालक थीपू लोहारा के साथ रांची के लिए चला. इसी बीच रात करीब आठ बजे पेलोल डैम के समीप मोटरसाइकिलों पर आये करीब सात लोगों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोका.

ट्रक के रुकते ही उन्होंने चालक व खलासी के साथ मारपीट शुरू कर दी. खलासी विजय साहू को हमलावरों ने पेलोल डैम के समीप ट्रक से उतार दिया, फिर चालक थीपू लोहारा को वहां से गाड़ी लेकर भागने को कहा.

चालक घायल अवस्था में ट्रक लेकर रांची अपने मालिक के घर पहुंचा. विजय परिजनों के अनुसार, गुरुवार की सुबह चालक थीपू लोहारा ने घटना की सूचना दी, तत्पश्चात पता चला कि पेलोल डैम के समीप विजय साहू का शव पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें