भागलपुर: मध्य व दक्षिणी शहर को गुरुवार दोपहर तक तीन घंटे पर एक घंटे बिजली मिली. शाम के बाद इसमें सुधार की उम्मीद थी, लेकिन नहीं हुआ. दोनों क्षेत्र अंधेरे में डूबे रहे. सड़कों पर भी अंधेरा पसरा रहा. रात आठ बजते ही लोगों का आवागमन बंद हो गया. मुख्य बाजार की दुकानें शाम होते ही बंद होने लगी.
दुकान से लौटने के बाद घर में भी लोगों को चैन नहीं मिला. सबौर ग्रिड फिर से गड़बड़ा गया है, इससे बिजली संकट गहरा गया है. सिविल सजर्न व अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 का ब्रेकर खराब होने से एक ही ब्रेकर से दोनों विद्युत उपकेंद्रों को बारी-बारी से आपूर्ति की जा रही है. फ्रेंचाइजी कंपनी की रात्रि सेवा फेल. बुधवार रात करीब नौ बजे अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 का जंफर कट गया और दक्षिणी शहर अंधेरे में डूब गया. आधी रात के बाद आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 से भागलपुर-2 के फीडर को मेंटेन रखा गया. इससे उपभोक्ताओं को कोई फर्क नहीं पड़ा. तीन घंटे पर आधा घंटा ही बिजली मिल सकी. आउट सोर्स कंपनी के लाइन मैन से रात में ड्यूटी लेने की फ्रेंचाइजी कंपनी का दावा फेल हो गया.
कस्टमर केयर सेंटर का नहीं उठा फोन . पिछले एक माह से लगातार उपभोक्ताओं की शिकायत मिल रही है कि रात में फ्रेंचाइजी कंपनी का कस्टमर केयर सेंटर के कर्मचारी फोन रिसीव नहीं करते हैं. लोगों ने सीओओ अमित गुप्ता से भी इसकी शिकायत कर चुके हैँ, इसके बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा है.
नयाबाजार फीडर को रोटेशन पर मिल रही बिजली . पिछले एक सप्ताह से नयाबाजार फीडर को बिजली रोटेशन पर मिल रही है. खरमनचक के छोटू ने बताया कि जब टीटीसी विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी से मिले, तो उनका कहना था कि साहब का आदेश है कि नयाबाजार को रोटेशन पर बिजली आपूर्ति करनी है. जबकि मशाकचक और खलीफ ाबाग फीडर को एक साथ बिजली आपूर्ति होती है.