11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकटी : महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म!

चक्रधरपुर/बंदगांव: नकटी होटल के समीप एक महिला को लेकर युवकों में मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट का मामला कराइकेला थाना में दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार कंसरा गांव निवासी रामराय चांपिया देर शाम एक महिला को शादी करने की बात कह कर नकटी लाया था. यहां […]

चक्रधरपुर/बंदगांव: नकटी होटल के समीप एक महिला को लेकर युवकों में मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट का मामला कराइकेला थाना में दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार कंसरा गांव निवासी रामराय चांपिया देर शाम एक महिला को शादी करने की बात कह कर नकटी लाया था. यहां दोनों ने एक होटल में नाश्ता करने के बाद नशा का सेवन किया.

उसी होटल में रामराय चांपिया का दोस्त चंद्र मोहन गागराई भी नाश्ता कर रहा था. इस दौरान रात के अंधरे में उक्त महिला को कुछ लोगों ने होटल से बुलाया. इसके बाद महिला को नकटी पंचायत भवन के समीप झोपड़ी में लाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

इसी दौरान चंद्र मोहन गागराई के साथ बलात्कारियों ने मारपीट भी की. इससे चंद्र मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा घायल होने की सूचना नकटी पंचायत के मुखिया मिथुन गागराई को दी. इसके बाद कराइकेला पुलिस व मुखिया गागराई को अनुमंडल अस्पताल में भरती किया गया. वहीं पुलिस ने महिला व रामराय चांपिया को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है. महिला काफी नशे में होने के कारण पुलिस को सही रूप से कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रही है. पुलिस के मुताबिक घायल चंद्र मोहन गागराई के बयान पर ही केस का खुलासा हो पाया. वही महिला ने बलात्कार का मामला दर्ज कराना नहीं चाह रही है. घटना के बाद भी रामराय चांपिया महिला से शादी करने के लिए तैयार है. पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है. महिला ने बताया कि रामराय चांपिया व चंद्र मोहन गागराई दोनों दोस्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें