चाईबासा: चाईबासा निवासी विकास प्रसाद द्वारा जेवीएम नेता को ठगे जाने का मामला सदर पुलिस ने कोर्ट में शिकायतवाद के बाद दर्ज किया है. जेवीएम नेता लालजी तियू द्वारा दर्ज शिकायत में बताया गया है कि उन्हें 19.8.2013 को फोन आया था. दूसरे से व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनके सामाजिक कार्यो से खुश उनकी कंपनी उन्हें एक स्कार्पियो देना चाहती है.
लेकिन इसके बावद आने वाला रजिस्ट्रेशन का खर्च 60 हजार रुपये उन्हें देना होगा. फोन करने वाले व्यक्ति के झांसे आकर उन्होंने व्यक्ति के कहे अनुसार चाईबासा निवासी विकास प्रसाद से मुलाकात की थी. जिसके बाद विकास के कहे अनुसार उसने पत्नी के एकाउंट से निकाले गये 41,200 रुपया 1.2.2014 को एटीएम के जरिये फोन करने वाले व्यक्ति के एकाउंट में ट्रांसफर कराया तथा 19000 रुपया विकास को कैश दे दिया.
लेकिन इस बीच उन्हें गाड़ी नहीं दी गयी. उन्होंने मामले की छानबीन की तो उन्हें पता चला कि व ठग लिये गये है. जांच करने पर उन्होंने पाया कि जिस एटीएम में उन्होंने पैसा ट्रांसफर किया था वह चाईबासा के टुंगरी में रहने वाले बिरज विकास पिंगुवा का है. जिसके बाद उन्होंने दोनों से अपना पैसा मांगा था. जिस पर विकास ने उन्हें पोरेश कुमार के एकाउंट का एक 7000 रुपये का चेक दिया था. जो बाउंस हो गया था. जिसके कारण बाध्य होकर उन्हें दोनों आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है.