11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसीम ने गेंदबाजों की मानसिकता समझने में मेरी मदद की: यूसुफ

नयी दिल्लीः सनराइसर्ज हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर दोबारा सुर्खियों में लौटे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज यूसुफ पठान ने अपनी सफलता का श्रेय टीम के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम को दिया है जिन्होंने विरोधी गेंदबाजों की मानसिकता समझने में उनकी मदद की. यूसुफ ने हैदराबाद के खिलाफ 22 गेंद में 72 रन की […]

नयी दिल्लीः सनराइसर्ज हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर दोबारा सुर्खियों में लौटे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज यूसुफ पठान ने अपनी सफलता का श्रेय टीम के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम को दिया है जिन्होंने विरोधी गेंदबाजों की मानसिकता समझने में उनकी मदद की.

यूसुफ ने हैदराबाद के खिलाफ 22 गेंद में 72 रन की पारी खेली जिससे केकेआर की टीम जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने में सफल रही. इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा कि उनकी धार कभी कुंद नहीं पडी थी और वह सिर्फ थोडे दुर्भाग्यशाली थे. उन्हांेने कहा कि सभी क्रिकेटर अपने करियर के दौरान ऐसे चरण से जूझते हैं.

यूसुफ ने कहा कि टीम के गेंदबाजी कोच अकरम की सलाह से उन्हें मानसिक रुप से तैयार होने में काफी मदद मिली. पठान ने कहा, ‘‘वसीम भाई काफी प्रेरणादायी है और अपने अनुभव से उनके पास काफी अच्छी सलाह होती हैं जिनसे कोई खिलाडी सीख सकता है. उन्होंने मानसिक तैयारी और खेल के दौरान गेंदबाज की मानसिकता समझने में मेरी काफी मदद की.’’ आईपीएल लीग चरण में दूसरे स्थान पर रहने के लिए ईडन गार्डन्स में केकेआर को 15 ओवर में 161 रन बनाने की दरकार थी और ऐेसे में यूसुफ ने चार चौकों और सात छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को निर्धारित ओवरों में जीत दिला दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें