17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखधाम हादसा: मृतकों को दो-दो लाख मुआवजा

संत कबीर नगर : उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर में चुरेब रेलवे स्टेशन के पास कल गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन के मालगाडी से टकराने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी आलोक सिंह ने आज यहां बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर […]

संत कबीर नगर : उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर में चुरेब रेलवे स्टेशन के पास कल गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन के मालगाडी से टकराने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी आलोक सिंह ने आज यहां बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है. कल रात तक 14 लोगों के मरने की पुष्टि हुई थी. आज कुछ और शव बरामद होने तथा घायलों में से कुछ की मृत्यु होने से मृतक संख्या में इजाफा हुआ है.

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल 49 लोगों का खलीलाबाद जिला अस्पताल तथा गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज जारी है. उनमें से 13 की हालत बेहद नाजुक है, लिहाजा मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. करीब 50 घायलों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. सिंह ने बताया कि दुर्घटना की वजह से प्रभावित रेलमार्गों में से अपलाइन पर यातायात शुरु हो गया है. बाकी लाइनों पर ट्रेनों का संचालन जल्द शुरु हो जाएगा.

गौरतलब है कि दिलली से गोरखपुर जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस कल चुरेब रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध रुप से पटरी टूटने की वजह से पास की लूप लाइन पर खडी मालगाडी से जा टकराई थी. इस भीषण हादसे में गोरखधाम एक्सप्रेस के इंजन के दो टुकडे हो गये थे जबकि चार सामान्य बोगियों समेत उसके छह डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गये थे.

* प्रधानमंत्री मोदी ने राहत की घोषणा की

पद संभालने के बाद अपने पहले निर्णय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में कल हुई ट्रेन दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को दो दो लाख रुपये और गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को पचास पचास हजार रुपये की सहायता देने की आज घोषणा की.

प्रधानमंत्री ने रेल मंत्रालय को यह सुनिश्चित करने को कहा कि गोरखधाम ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए लोगों को हर संभव सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधायें मुहैया करायी जायें और राहत कार्य सुचारु रुप से चले. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो दो लाख रुपये और गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को पचास पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि के भुगतान को मंजूरी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें