17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी के मौसम में बढ़ी देशी फ्रिज की बिक्री

मधुपुर: तपती गरमी के साथ ही अचानक देशी फ्रीज के रूप में पहचाने जाने वाले घड़ा व सुराही की बिक्री तेज हो गयी है. शहरी व ग्रामीण दोनों ही जगहों में इसकी भारी मांग है. बिजली की आंख मिचौनी से परेशान फ्रीज रखने वाले लोग भी मजबूरन घड़ा व सुराही खरीदने को विवश हैं. खरीदारी […]

मधुपुर: तपती गरमी के साथ ही अचानक देशी फ्रीज के रूप में पहचाने जाने वाले घड़ा व सुराही की बिक्री तेज हो गयी है. शहरी व ग्रामीण दोनों ही जगहों में इसकी भारी मांग है. बिजली की आंख मिचौनी से परेशान फ्रीज रखने वाले लोग भी मजबूरन घड़ा व सुराही खरीदने को विवश हैं.

खरीदारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

गरमी को ध्यान में रखते हुए कुंभकारों ने भी हटिया रोड में जगह-जगह घड़ा व सुराही का दुकान खोल दिया है. बाजार में 25 रुपये से 150 रुपये तक के सुराही व घड़े बिक रहे हैं. गरमी में मिट्टी के सुराही या घड़ा का पानी फ्रीज के मुकाबले स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है. कुंभकारों को अन्य दिनों में मुकाबले ज्यादा बिक्री होती है. गणोश पंडित कहते है कि घड़ा व सुराही तो गरमी में ही बिकते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी अच्छी बिक्री हो रही है. जिससे उन लोगों की कमाई भी बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें