मधुपुर: गरमी का मौसम आते ही शहर के ड्राई जोन एरिया के लोगों के समक्ष पेयजलापूर्ति की किल्लत शुरू हो गयी है. पानी को लेकर समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं.
नगर पर्षद द्वारा अब तक पेयजलापूर्ति को लेकर टैंकर की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. शहर के पत्थलचपटी, नया बाजार, अब्दुल अजीज रोड, कॉलेज रोड आदि ड्राई जोन के लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा है.
अब तक नहीं पहुंचा घरों में पानी
ड्राई जोन एरिया में पानी पहुंचाने में अब पेयजल व स्वच्छता विभाग व नगर पर्षद असफल साबित हुई है. लोगों को पूरी तरह वाटर सप्लाइ कनेक्शन तक नहीं मिल सका है. नगर पर्षद व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पेच के कारणड्राई जोन में पानी नहीं पहुंच सका है. करीब दो वर्ष पूर्व ड्राईजोन एरिया में पाइपलाइन बिछा कर पानी देने का वायदा किया गया था. हालांकि पाइप बिछाने के बाद भी लोगों तक पानी नहीं पहुंच पाया.