Advertisement
रेलवे आरक्षण काउंटर पर हंगामा
शेखपुरा. क्यूल-गया रेलखंड के शेखपुरा स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर बिचौलियों की मनमानी के बाद यात्रियों ने हंगामा किया. इस दौरान उग्र भीड़ और बिचौलियों के बीच नोक-झोंक हुई. मौके पर तत्काल टिकट के लिए उग्र लोगों ने दलालों की जम कर धुनाई भी कर दी. इस घटना के दौरान यात्रियों ने जीआरपी पर बिचौलियों […]
शेखपुरा. क्यूल-गया रेलखंड के शेखपुरा स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर बिचौलियों की मनमानी के बाद यात्रियों ने हंगामा किया. इस दौरान उग्र भीड़ और बिचौलियों के बीच नोक-झोंक हुई. मौके पर तत्काल टिकट के लिए उग्र लोगों ने दलालों की जम कर धुनाई भी कर दी. इस घटना के दौरान यात्रियों ने जीआरपी पर बिचौलियों का साथ देने व कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. घटना की सूचना पर पुलिस निरीक्षक किशोरी महतो मौके पर पहुंच गये और स्थिति पर काबू पाया. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि पुलिस की गाड़ी को देख मौके से बिचौलिये फरार हो गये.
सुबह 09:30 बजे से लेकर 11 बजे तक टाउन थाने की पुलिस की मौजूदगी में तत्काल टिकट कटाया गया. उन्होंने बताया कि यात्रियों का आरोप था कि स्थानीय होने के नाते कुछ असामाजिक तत्व जबरन कतार में घुस कर तत्काल टिकट कटवाते हैं, जबकि पूरी रात जाग कर कतार में लगे लोगों को परेशान करते हैं. इस दौरान पुलिस निरीक्षक ने स्थानीय जीआरपी एवं टिकट क्लर्क की भूमिका संदिग्ध बताया है. साथ ही बिचौलियों पर नकेल नहीं कसने पर दोनों की भूमिका संदिग्ध करार देते हुए कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement