भागलपुर: जमुई के भीम बांध के नजदीक गुरुवार की तड़के नक्सलियों द्वारा लैंड माइंस विस्फोट और गोलीबारी में घायल सीआरपीएफ के सात जवानों में से चार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. तीन अन्य जख्मी जवानों का इलाज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर में चल रहा है.
गंभीर रूप से जख्मी चार जवानों इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से पटना भेजा गया. इससे पूर्व रांची से आया एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर सुबह 8:10 बजे भागलपुर एयरपोर्ट पर उतरा. हेलीकॉप्टर पर आठ हथियारबंद जवान भी तैनात थे.
भागलपुर से हेलीकॉप्टर ने 9:43 बजे पटना के लिए उड़ान भरी. घायल जवानों को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल से दो एंबुलेंस से एयरपोर्ट लाया गया था. इस दौरान उनके साथ चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की टीम थी. एयरपोर्ट पर एसडीओ सुनील कुमार, एएसपी वीणा कुमारी, जिला मध्याह्न् भोजन पदाधिकारी डॉ रामबाबू कुमार, इंस्पेक्टर विधि व्यवस्था मनोरंजन भारती, बरारी थाना प्रभारी विजय चंद्र शर्मा, जीरोमाइल इंचार्ज उत्तम कुमार और तिलकामांझी थाना इंचार्ज भी तैनात थे. घायलों में एक जवान की स्थिति गंभीर थी. उसे खून चढ़ाते हुए ले जाया गया.