23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा की पांच सीटों के लिए उपचुनाव

पटना: राजद के साथ गठबंधन के तहत आसन्न लोकसभा चुनाव लड रही कांग्रेस ने गत तीन अप्रैल को बिहार विधानसभा की पांच सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव अपने बलबूते लडने की घोषणा की थी और अपने दो उम्मीदवारों को आज वापस लिए जाने का ऐलान किया है. कांग्रेस ने बिना राजद से विचार-विमर्श किए […]

पटना: राजद के साथ गठबंधन के तहत आसन्न लोकसभा चुनाव लड रही कांग्रेस ने गत तीन अप्रैल को बिहार विधानसभा की पांच सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव अपने बलबूते लडने की घोषणा की थी और अपने दो उम्मीदवारों को आज वापस लिए जाने का ऐलान किया है.

कांग्रेस ने बिना राजद से विचार-विमर्श किए गत तीन अप्रैल को तीन सीटों बायसी, चिरैया और कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव के वास्ते क्र्रमश: सादिक समदानी, निसार अहमद और मनोज कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था.
बिहार कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सह उपाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने अपनी पार्टी के कोचाधामन और बायसी विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों के नाम वापस ले लिए जाने की आज घोषणा करते हुए बताया कि ये दोनों विधानसभा क्षेत्र किशनगंज संसदीय क्षेत्र में पडते हैं जहां से उनकी पार्टी के उम्मीदवार निवर्तमान सांसद असरारुल हक चुनाव लड रहे हैं. ऐसे में राजद और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर मतदाताओं के बीच कोई भ्रम पैदा नहीं हो इसको ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी ने चिरैया विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव लडने का निर्णय लिया है और वहां से उनकी पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह के नाम की घोषणा पूर्व में किया जा चुकी है.मिश्र ने बताया कि बिहार विधानसभा के रिक्त दो अन्य सीटों महाराजगंज और साहेबपुर कमाल में से बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल सीट के लिए रवींद्र कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है जिन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें